दुनिया

अमेरिका के 50 और बैंक दिवालिया होने के कागार पर पहुंच चुके हैं : रिपोर्ट

जो लोग दूसरे के लिए गड्ढा खोदते है, वह ख़ुद एक दिन उसी गड्ढे में गिर जाते हैं, अमेरिका के 50 और बैंक मिट्टी में मिल सकते हैं!
अमेरिका के एक पूर्व बैंकर का कहना है कि अन्य 50 अमेरिकी बैंक दिवालिया होने के कागार पर पहुंच चुके हैं।

अमेरिका के बड़े निवेश बैंकों में से एक लेहमन ब्रदर्स जो दिवालिया हो चुका है और इसी ने वर्ष 2008 के वित्तीय संकट को जन्म भी दिया था। इस बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा है कि यदि अमेरिकी अधिकारी समस्याओं के समाधान के लिए समय रहते सही और पर्याप्त क़दम नहीं उठाते हैं तो बैंकिंग संकट देश के 50 अन्य क्षेत्रीय बैंकों को प्रभावित कर सकता है। लेहमन ब्रदर्स इन्वेस्टमेंट बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष लॉरेंस मैकडोनाल्ड ने यह दावा एक नीजि चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में किया है। उन्होंने कहा कि देश के राजनेताओं को बैंक खातों से ढाई लाख डॉलर से अधिक की निकासी को रोकने के लिए और अधिक प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि लेहमैन ब्रदर्स अमेरिका में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और मेरिल लिंच के बाद चौथा सबसे बड़ा अमेरिकी निवेश बैंक था। सन् 2007-2012 के वित्तीय संकट के बाद 15 सितंबर, 2008 को अपने दिवालिया होने की घोषणा कर दी थी। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा दिवालिया था। 2008 में लेहमन ब्रदर्स का पतन वैश्विक वित्तीय संकट की शुरुआत थी। मैकडॉनल्ड के अनुसार, अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र को चुनौती देने वाली मौजूदा समस्याएं उन स्थितियों के समान हैं, जिन्होंने हमारे वित्तीय संस्थान का बेड़ा ग़रक़ कर दिया था