कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को अमेरिकी राजदूत के मणिपुर पर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक अमेरिकी राजदूत ने भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी की हो.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अमेरिकी राजदूत इरिक गारसेटी ने कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा पर बयान दिया था.
#WATCH | Congress MP Manish Tewari says, "What is happening in Manipur is tragic. PM should have gone there and spoken up much earlier. HM should have visited the state continuously until normalcy returns there…We will raise this issue in the Parliament. As far as the US… https://t.co/n66U6xVyZ8 pic.twitter.com/8UBl6Z1XbQ
— ANI (@ANI) July 7, 2023