अमेरिकी अरबपति व्यवसायी जॉर्ज सोरोस की ओर से वित्त पोषित संस्था ‘ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदानी परिवार के क़रीबियों ने भारतीय शेयर मार्केट में लाखों डॉलर निवेश करके अदानी समूह की कंपनी के शेयर खरीदे.
इस रिपोर्ट को अदानी समूह ने खारिज किया है.
अब इस मामले में विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा है कि सच सामने लाने का एक ही तरीका है कि मामले की जेपीसी जांच हो.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा – “अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के अख़बारों में पीएम मोदी के एक ‘दोस्त’ द्वारा सेबी नियमों के उल्लंघन की सामने आई है.”
“अगर देश के सामने सच लाना है तो एकमात्र रास्ता जेपीसी जांच ही है. हम इम मामले में जेपीसी जांच की अपनी मांग दोहराते हैं.”
जयराम रमेश ने ये भी कहा है कि शाम को राहुल गांधी इस मामले में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे.
VIDEO | "There has been a revelation in newspapers of US, UK, and India about the violation of SEBI rules by a 'friend' of PM Modi. Rahul Gandhi will address the media on this issue in the evening," says Congress leader @Jairam_Ramesh. pic.twitter.com/eM4C3NtoRY
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2023