देश

अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत

ह्यूस्टन, 28 नवंबर (भाषा) तेलंगाना निवासी दो भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में ‘थैंकगिविंग सप्ताहांत’ के दौरान डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

‘मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल’ ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है। छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है। इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।.