दुनिया

अलअक़सा फ़्लड में मरने वाले अमेरिकियों की संख्या 27 हो गयी

अलअक़सा फ़्लड में मरने वाले अमेरिकियों की संख्या 27 हो गयी है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयकर्ता ने एलान किया है कि जायोनी शासन के खिलाफ फिलिस्तीनियों के हतप्रभ कर देने वाले ऑप्रेशन में अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में मरने वाले अमेरिकियों की संख्या 27 हो गयी है।

जान कर्बी ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेस में एलान किया कि हमास के हमले में मरने वाले अमेरिकियों की संख्या 27 हो गयी है। इसी बीच उन्होंने एलान किय है कि इस समय 14 अमेरिकी लापता है। यह ऐसी स्थिति में है जब अमेरिकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को एलान किया था कि इस्राईल में कम से कम 22 अमेरिकी मारे गये हैं।

इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार जैक सिल्वेन ने मंगलवार को कहा था कि इस्राईल पर हमास के हमले में सैकड़ों लोग मारे गये हैं और कम से कम 20 अमेरिकी नागरिक लापता है।

ज्ञात रहे कि हमास के अलअक्सा तूफान ऑप्रेशन के बाद आज शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने नागरिकों को अवैध अधिकृत फिलिस्तीन से निकालेंगे।

उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीन के संघर्षकर्ता गुट हमास ने सात अक्तूबर से अतिग्रहणकारियों के खिलाफ अलअक़सा तूफान ऑप्रेशन आरंभ किया है जिसमें अब तक 1300 इस्राईली मारे गये हैं जबकि जायोनी शासन के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1570 को पार कर गयी है। शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों में 447 बच्चे और 248 महिलायें हैं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्यमंत्रालय ने एलान किया है कि इस्राईल के पाश्विक हमलों में घायल होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 7 हजार 262 हो गयी है।