दुनिया

अलजीरिया की पहल पर अलजीयर्स में महमूद अब्बास और इसमाईल हनीया ने मिलाए हाथ

अलजीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल मजीद तबून ने मंगलवार की शाम फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास और हमास के पोलित ब्योरो प्रमुख इसमाईल हनीया की मुलाक़ात करवाई।

अलजीरिया के सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह मुलाक़ात राजधानी अलजीयर्स में हुई जहां फ़्रांस से अलजीरिया की आज़ादी के 60 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है।

महमूद अब्बास और इसमाईल हनीया के अलावा ज़ियाद उमर, माजिद फ़रज, मुहम्मद हब्बाश और सामी अबू ज़ोहरी जैसे नेता भी इस मौक़े पर मौजूद थे।

टीवी चैनल ने दिखाया कि अब्बास, हनीया और अन्य फ़िलिस्तीनी नेता एक साथ बैठे हुए हैं और उनके बीच में राष्ट्रपति तबून नज़र आ रहे हैं।

टीवी चैनल ने इस मुलाक़ात को एतिहासिक बताया लेकिन यह ब्योरा नहीं दिया कि इसमें क्या बातचीत हुई। फ़िलिस्तीन में 2007 से विभाजन की स्थिति देखने में आ रही है और हमास और फ़तह के बीच गहरे मतभेद मौजूद हैं।

अलजीरिया ने कई महीने से हमास और फ़तह के बीच सहमति की कोशिशें शुरू कर रखी हैं। अलजीरिया में आगामी नवम्बर में अरब देशों का शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है जिससे पहले तबून सरकार चाहती है कि हमास और फ़तह के बीच कोई सहमति हो जाए।