अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के गांव सालपुर में दबंगों से परेशान अनुसूचित जाति के लोगों ने मकानों की दीवार पर घर बिकाऊ है, लिख दिया है और पलायन करने की बात कही। सूचना पर पुलिस तत्काल गांव पहुंची। सीओ का कहना है कि मौके पर इस तरह का कोई इश्तिहार नहीं मिला। सभी लोग गांव में मौजूद हैं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे छोटेलाल पुत्र रविकरन अपनी साइकिल से मजदूरी करने घर से जा रहा था। उसकी साइकिल घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी। तभी गांव के मोनू ने ट्रैक्टर से छोटेलाल की साइकिल को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपी ने पीड़ित और उसके दिव्यांग बेटे से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी। इसकी शिकायत करने जब पीड़ित थाने पहुंचा, तो आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली कि पीड़ित पक्ष ने अपने घरों पर घर बिकाऊ है, लिखकर पलायन करने की धमकी दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घरों पर लिखे इश्तिहार को हटवा दिया। क्षेत्राधिकारी राकेश सिसौदिया ने बताया कि गांव में सड़क पर रास्ता रोक देने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष द्वारा मकान बिकाऊ है का इश्तिहार लगाकर पलायन करने की बात सामने आई थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो वर्तमान में किसी भी मकान के बाहर न तो बिकाऊ है का इश्तिहार लगा है और न हीं रास्ते के बीच मार्ग को अवरुद्ध करने वाला कोई बोर्ड लगा है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामला 23 मार्च का बताया गया है। साइकिल को टक्कर मार गिराने से विवाद हुआ। गांव में से पोस्टर हटा दिए गए हैं। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में माहौल शांत है।
अलीगढ़ के थाना टप्पल गांव सालपुर में कुछ जातिवादी गुंडों के द्वारा दलित समाज के लोगों पर अत्याचार इतना बढ़ गया है कि दलित समाज के परिवार घर छोड़ कर पलायन के लिए मजबूर मैं पहुंच रहा हूं भीम आर्मी की टीम के साथ @aligarhpolice @uppolice @dgpup संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें pic.twitter.com/eZeCHAj5KC
— Kapil Azad (@kapilAzad_ASP) March 25, 2023
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
अलीगढ़- दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, पीटने के बाद युवक का किया अपहरण, घटना का वीडियो बनाकर किया वायरल, युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, टप्पल थाना इलाके के जट्टारी का मामला.
#Aligarh
Aligarh : खेत पर सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
बुजुर्ग दंपत्ति के शरीर पर हैं चोट के निशान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बादामपुर की घटना@aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/t2LhwNcaZV
— Newstrack (@newstrackmedia) March 25, 2023
Kapil Azad
@kapilAzad_ASP
अलीगढ़ के थाना टप्पल गांव सालपुर में कुछ जातिवादी गुंडों के द्वारा दलित समाज के लोगों पर अत्याचार इतना बढ़ गया है कि दलित समाज के परिवार घर छोड़ कर पलायन के लिए मजबूर मैं पहुंच रहा हूं भीम आर्मी की टीम के साथ
@aligarhpolice
@uppolice