उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए, फ़ायरिंग में एक ही गुट के तीन छात्र गोली लगने से घायल!

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार देर रात दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड हुई फायरिंग में एक ही गुट के तीन छात्र गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिनमें से एक छात्र के सीने में गोली लगी है। छात्र गुटों के बीच हुए टकराव को पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है। डेढ़ घंटे में दो स्थानों पर हुई फायरिंग की घटना से पूरा एएमयू दहल गया। पुलिस पूरे प्रकरण में जांच में जुटी हुई है।

घटनाक्रम रात 10:30 बजे से शुरू हुआ। एएमयू के VM हॉल में कुछ छात्र बैठकर जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। तभी वहां पर 8-10 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आ पहुंचे। उन्होंने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग गए। कुछ देर बाद से SS नॉर्थ हॉल से फोन के जरिए हमलावर छात्रों ने समझौते के लिए छात्रों को बुलाया। आरोप है कि जैसे ही एसएस नार्थ हॉल में दूसरे गुट के छात्र पहुंचे, तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई।

कई राउंड हुई फायरिंग में मुरादाबाद के डॉ सादिक, जो एक निजी कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं, किसी काम के सिलसिले में VM हॉल पहुंचे थे। इसी बीच हुई फायरिंग में सादिक घायल हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग में फिरोज आलम निवासी नगला पटवारी थाना क्वार्सी, एवं अब्दुल्ला छर्रे लग जाने से घायल हो गए। जिन्हें साथी छात्रों ने जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

इस पूरी घटनाक्रम को पिछले दिनों से एएमयू में चल रहे हैं आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है। फायरिंग एवं हंगामा की खबर पर एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम भी मौके पर पहुंच गई। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना में तीन छात्र घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। फायरिंग क्यों हुई इस मामले में जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

ASD News
@MediaAsd
·
7m
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े. फायरिंग भी हुई है. गोलीबारी में तीन लोग हुए घायल. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस कर रही है मामले की जांच.

Hindustan Times
@htTweets
Firing incident on Aligarh Muslim University campus in UP; three persons injured