उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ : श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मन्दिर की चतुर्थ स्थापना दिवस उत्सव धूमधाम से 14 व 15 अक्टूबर को मनाया जायेगा

अलीगढ़।श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मन्दिर मथुरा रोड, अलीगढ़ की प्राण प्रतिश्ठा के चार वर्श पूर्ण होने के अवसर पर चतुर्थ स्थापना दिवस उत्सव बड़े धूमधाम से 14 व 15 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है।

अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी इच्छा पूर्ण अथवा मंगलकारी बालाजी हैं, जो कि प्रत्येक भक्त की इच्छा पूर्ण करते हैं, अलीगढ़ षहर में उनकी प्राण प्रतिश्ठा को चार वर्श पूर्ण हो गया है और एक भव्य श्री सालासर बालाजी मन्दिर मथुरा रोड पर स्थापित है, जिसका चतुर्थ स्थापना दिवस उत्सव बड़े ही धूमधाम से समिति द्वारा मनाया जायेगा। इस मन्दिर की ख्याति सम्पूर्ण अलीगढ़ के साथ-साथ निकट के जनपद में भी बहुत हुई है।

अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री प्रवीन गर्ग को कार्यक्रम संयोजक व अंकुर अग्रवाल व के.के. षर्मा को सह संयोजक बनाया गया है।

महामंत्री रजनीकान्त षर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 अक्टूबर दिन षुक्रवार को प्रातः 8ः30 बजे से श्री गिलहराज जी मन्दिर अचल तालाब से एक ध्वजा पद यात्रा षुरू होगी जो कि मथुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मन्दिर तक जायेगी। ध्वजा यात्रा में कानपुर से पधारे श्री बजरंग सोनी, कानपुर के साथ संगीतमय मधुर-मधुर भजन गाते हुए एवं बालाजी का गुणगान करते हुए सभी भक्त जायेंगे।

कार्यक्रम संयोजक श्री प्रवीन गर्ग को कार्यक्रम संयोजक व अंकुर अग्रवाल व के.के. षर्मा ने बताया कि चतुर्थ स्थापना दिवस को बड़े हर्शोल्लास से मानने की सम्पर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। षोभायात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा ध्वजा यात्रा के स्वागत की तैयारियाँ विभिन्न स्थानों पर की गई हैं। मुख्य स्थापना दिवस 15 अक्टूबर दिन षनिवार को होगा। जिसके तहत दोपहर दो बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व सायं 6 बजे से बालाजी के षयन तक दिनेष चंचल द्वारा भजन का कार्यक्रम होगा।

कोशाध्यक्ष विश्णु अग्रवाल ने जानकारी दी कि श्री सालासर धाम से वहां के पुजारी श्री गोविन्द राम जी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है तथा मुख्य हाॅल को मथुरा व वृन्दावन के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से फूलों से सजाया जायेगा। सभी भक्तजनों के लिए दोपहर एक बजे से प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

पत्राकारवार्ता में अजय अग्रवाल, रजनीकान्त षर्मा, ष्यामसुन्दर वाश्र्णेय, विश्णु अग्रवाल, ललित सिंघल, ज्ञान प्रकाष गोयल, वीरेन्द्र षर्मा, संजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, छोटेलाल षर्मा, आकाष गंगल, प्रवीन गर्ग, अमलेष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, के.के. षर्मा, अंकित अग्रवाल, नितिन षर्मा आदि उपस्थित थे।

भवदीय
प्रवीन अग्रवाल
कार्यक्रम संयोजक