उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है, यहाँ दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अलीगढ में भी चुनावों की तैयारियां ज़ोरो पर हैं, सभी पार्टियां अपनी ताकात लगा रहे हैं, अलीगढ महानगर में पिछले चुनाव में यहाँ पर बसपा ने मेयर पद पर कामयाबी पायी थी और फ़ुरक़ान अहमद मेयर बने थे, पिछले चुनावों में अलीगढ की जनता ने एकतरफा बसपा के मेयर उम्मीदवार का साथ दिया था, बसपा के मौजूदा मेयर फ़ुरक़ान अहमद ने कितना काम किया इसका शायद ही किसी को कोई जानकारी हो, अलीगढ स्मार्ट सिटी में शामिल है, यहाँ का नगम का बड़ा बजट है, सरकारों की तरफ से भी भारी बजट दिया जाता है, कमाई के नज़रिये से ये एक कमाई वाला शहर है

अलीगढ में 11 मई को निगम के चुनाव होने हैं, समाजवादी पार्टी ने दो बार के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है, वहीँ बसपा ने सलमान शाहिद पूर्व समाजवादी नेता को उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी ने अभी तक अपने कैंडिडेट का एलान नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी ने भी अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मेयर अलीगढ आशुतोष वार्ष्णेय अलीगढ से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आशुतोष वार्ष्णेय एक बड़े लीडर हैं, वो बीजेपी के नेता हैं, उनकी अभी तक की राजनैतिक विवादों से दूर रही है, मेयर रहते हुए भी आशुतोष वार्ष्णेय ने शहर में अच्छे काम करवाए थे, ऐसे में अगर श्री वार्ष्णेय अलीगढ में एक बार फिर से चुनावी मैदान में नज़र आएं तो कोई हैरानी नहीं होगी