उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ : गॉंव पंजीपुर निवासी कमल सिंह को कुत्ते ने बुरी तरह ज़ख़्मी किया, बंदरों के हमले में अनीस अहमद के दोनों पैरों में हुआ फ्रैक्चर!

अलीगढ। इन दिनों शहर अलीगढ के कई इलाकों में बन्दरों और कुत्तों का आतंक है, शहर के बाहरी इलाकों में आबादी के अंदर पिछले कई महिनों से दर्जनों बन्दर आ गए हैं, जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइंस के फिरदौस नगर इलाके में बंदरों ने अबतक दर्जनों लोगों को निशाना बनाया है, इनमे छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय अनीस अहमद के ऊपर बंदरों ने अचानक उस वक़्त हमला कर दिया था जब वो किसी काम से अपने घर की छत पर गया था, बन्दरों के हमले से बचने के लिए अनीस अहमद ने मकान की छत से बाहर गली में छलांग लगायी जिससे उसकी दोनों टांगों में फ्रैक्चर हो गया, वहीँ मुहम्मद काशिफ़ की पत्नी अपने घर में बैठी काम कर रही थीं कि बंदरों के झुण्ड ने उन पर हमला कर दिया, हमले में काशिफ की पत्नी को काफ़ी चोटें आयीं

थाना क्वार्सी के गॉंव पंजीपुर में बीती शाम को कमल सिंह जब अपने खेत पर पहुंचे हुए थे तभी वहां उनके ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया, इस हमले में कमल सिंह को गंभीर चोटें आयी हैं, कुत्ते ने कमल सिंह को आँख के पास काटा, बाज़ू और पैर पर भी गहरे ज़ख़्म दिए हैं वहीँ इसी ग्रामवासी प्यारे लाल को भी कुत्ते ने कई जगह पर काट कर ज़ख़्मी कर दिया है

शहर से लेकर देहात तक में कुत्तों का आतंक फैला हुआ है, बता दें कि कुछ दिन पहले अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक स्कॉलर की मौत कुत्तों के हमले में हो गयी थी, प्रशासन व् वन विभाग के अधिकारीयों को चाहिए कि वो इस समस्या का हल खोजें