उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ : जल्द ही अलीगढ़ में होगा राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार सम्मेलन : राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल

आज विकास भवन के सभागार में पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने की संचालन जिला महासचिव जहीर खान ने किया।

अलीगढ

आज मीटिंग में बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं के लिए सभी से राय ली गई सभी को सुना गया जिसमें कुछ पीडित पत्रकारों की मदद करते हुए यह आश्वासन दिया कि आप स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करिए पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि.हमेशा आपके साथ खड़ा है।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र और प्रदेश में बहुत संगठन काम कररहे है मगर जिसतरह से संगठनों पत्रकारों की मदद करनी चाहिए वो नही कर पाते है हमारा इसी वजह से जाना जाता है कि हम हर उस पीडित पत्रकार मदद करने का काम करते है जो हमारे संज्ञान मे आता है हमारी पूरी टीम दिन रात इस पर कार्य करती हैं कि हमारा कोई भी पीडित पत्रकार ऐसा न हो जिसे न्याय न मिले । पूर्व की भांति पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि.अलीगढ मे राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार सम्मेलन करेगा जिसमे संगठन से जुडे हजारो पत्रकार साथी भाग लेगे इसकी तारीख की जल्द ही घोषणा की जायेगी ।

जिलाअध्यक्ष कैलाश गोयल ने अपने संबोधन में कहा पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. एक ऐसा संगठन है। जोकि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और पीड़ित पत्रकारों की मदद करने के मामले में सबसे आगे आने वाला पत्रकार संगठन है। जिसमें अलीगढ़ की अगर बात की जाए जिस भी पत्रकार साथी की समस्या आई हो संगठन ने तुरंत निस्तारण करने का काम किया है।

मंडल अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम को पत्रकारिता उस लेवल पर करनी चाहिए जिसे एक वास्तविक पत्रकारिता कहते हैं आज हमारे बहुत सारे पत्रकार साथी पत्रकारिता का ज्ञान न में लेकर इस क्षेत्र में उतर आते हैं और वह पत्रकारिता को बदनाम करने का कार्य करते हैं हमारा संगठन ऐसे उन पत्रकारों का विरोध करता है जो अज्ञान होकर पत्रकारिता कर रहे हैं उन साथियों के लिए जरूरी है कि किसी सीनियर पत्रकार के साथ पत्रकारिता को सीखे तब फील्ड में आए जिससे आने बाले समय पत्रकारिता का स्तर गिरे नही इन्ही सभी बातो पर चर्चाएं हुई और 1दर्जन से ज्यादा पत्रकारों को संगठन की सदस्यता दिलाई गयी ।

मीटिंग मे उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष महिलाविंग कृष्णा सूर्यवंशी,मण्डल उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पवन शर्मा, महिलाविंग जिलाध्यक्ष प्रीति शर्मा, जिला प्रभारी मोनिका चंद्रा, भानुप्रकाश सैनी, मनोज चौहान, राकेश बघेल,वीरेंद्र सिह बघेल,दिलशाद अलीखान,मदन राजपूत, जहीर खान,रविराज बघेल, आमिर खान,वीरेश यादव,विचित्र शर्मा,जितेंद्र कुमार,विशाल सक्सेना, रवि कुमार,जितेंद्र कुमार, अरून कुमार,कमरूद्वीन,पुनीत गोयल,इन्द्र कुमार, अमित कुमार प्रजापति, पवन मोदानी,मयंकराठी,वर्षा चौहान, चंद्र कांता,हिना रहमान, राधा वाष्ण्रेय,आसिफ हुसैन,गगन दीप,आजाद खान,हनीफ खान,भुवनेश शर्मा,रूपेन्द्र कुमार,अमित सक्सेना,

– पत्रकार रूप किशोर राजपूत
पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. जनपद के द्वारा अलीगढ़ मंडल और जनपद की मासिक बैठक का किया गया आयोजन।