उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ : नगर निगम चुनाओ को लेकर कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई!

Zameer Ahmad
================
नगर निगम चुनाओ को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक जी टी रोड सम्राट लॉज मैं हुई जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रभारी तौकीर आलम और अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित मोजूद रहे जिसमें सभी नेताओं ने अपने विचार रखे, बाद मैं तौकीर आलम ने भी अपने विचार रखे, श्यौराज जीवन, राजेश राज जीवन ने भी अपने विचार रखे, सलाउद्दीन वासी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाओ जीत सकती है बैठक का संचालन नदीम घफूर ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह ने की, डॉक्टर कुंवर जमीर अहमद महासचिव महानगर कांग्रेस पार्टी अलीगढ़ भी इस मोके पर मौजूद रहे