अलीगढ। निकाय चुनाव के पहले सत्ताधारी भाजपा में टिकटों को लेकर आपस में फ़साद हो रहा है । चूंकि भाजपा में सर्वाधिक दावेदार और सर्वाधिक पैरोकारी व खेमेबंदी थी। इसी का परिणाम हुआ था जिला कार्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विवाद हुआ। उस विवाद को थामने के लिए प्रदेश कार्यालय तक पर बैठक हुई। मगर टिकट वितरण के बाद भी रार थम नहीं है।
अब असंतोष इस कदर उभर कर आ गया कि कुछ लोगों ने महानगर कार्यालय पर धरना दिया तो कुछ लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। कुल मिलाकर चुनाव से पहले जिले में खेमेबंदी खुलकर सामने आ रही है और जिले के ताकतवर खेमे अपने समर्थकों के सामने टिकट कटने का ठीकरा दूसरे खेमे पर फोड़कर उसके प्रति गुस्से का इजहार करा रहे हैं।
अलीगढ़ के राकेश शर्मा का कहना है अगर भाजपा से खड़ा होने वाला कैंडिडेट ब्राह्मण नही है तो हम भाजपा को वोट नही देंगे , pic.twitter.com/EYZD2vRVrU
— Nargis Bano (@NargisBano70) April 24, 2023
जिले की निकायों में ये है तस्वीर
जिले में खैर पर पार्टी ने पूर्व चेयरमैन को टिकट दिया है। उनके सामने मांग रहे पिछले चुनाव में हारे अन्नू आजाद का टिकट काटा है। इसके बाद से खैर में विरोध शुरू हो गया है। अतरौली में निवर्तमान चेयरमैन पर फिर से दाव खेला है। वहीं छर्रा विधानसभा की छर्रा सीट पर पार्टी कार्यकर्ता परिवार से, विजयगढ़ में कार्यकर्ता परिवार से, कौडिय़ागंज में पूर्व सेयरमैन परिवार से टिकट दिया गया है। जलाली में नए चेहरे को पार्टी ने जिले के एक खेमे की सिफारिश पर टिकट दिया है। इसी तरह इगलास में संघ परिवार से जुड़ी महिला व बेसवां में निवर्तमान चेयरमैन के पिता को टिकट दिया है।
सपा मेयर प्रत्याशी भाजपा पर बिफरे, कहा- इन्हें भी मिट्टी में मिलाएं।अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह को सताने लगा हार का डर, सपा प्रत्याशी ने कहा भाजपा के 500 से ज्यादा कार्यकर्ता सांसद विधायक पहुंचे जिला मुख्यालय सीसीटीवी करा सकते हैं चेक, pic.twitter.com/XhhKOxU5GB
— Arun Kumar Singh (@ARUNSINGH2023) April 24, 2023
बरौली क्षेत्र पर पर बात करें तो जिले के एक खेमे की सिफारिश पर हरदुआगंज में पूर्व में निर्दल चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी राजेश यादव को, चंडौस पर कभी बसपा से जुड़े रहे धर्म सिंह भारती को, जवां में जयवीर सिंह के करीबी की मां को टिकट दिया है। बरौली की गभाना सीट पर जयवीर सिंह अपने करीबी को टिकट दिलवा पाने में सफल नहीं हो सके हैं। यहां उनके राजनीतिक विरोधी पूर्व मंत्री दलवीर सिंह की पुत्रवधु को टिकट मिला है। इस घोषणा पर दलवीर सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। बरौली में जयवीर सिंह के करीबी को टिकट मिला है। खैर क्षेत्र की जट्टारी सीट पर पूर्व में चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी को और पिसावा में पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट मिला है। इधर, कोल क्षेत्र की मडराक सीट पर पार्टी से जुड़े विधायक अनिल पाराशर के करीबी को टिकट मिला है।

Jaswant Singh Nishad
@JaswantSNishad
Apr 23
#अलीगढ़_नगर_निगम में टिकट वितरण में बहारी लोगों को टिकट देने के विरोध में #BJP में भारी #विरोध, पदाधिकारियों ने दिया सामुहिक #त्यागपत्र! #भाजपा की हार निश्चित