धर्म

अल्लाह उन लोगों का साथी और मददगार है, जो ईमान की राह पर चलते हैं!

Farooque Rasheed Farooquee

==========
अल्लाह ने फ़रमाया
दीन के मामले में किसी तरह की ज़बरदस्ती नहीं है (क्योंकि वह दिल के ईमान का मामला है और उसे डरा-धमकाकर ताक़त के बल पर नहीं पैदा किया जा सकता) बेशक सच्चाई का रास्ता गुमराही के रास्ते से अलग और साफ़ हो गया है। फिर जो ताग़ूत (यानी फ़ित्ना और तबाही फैलाने वाली ताक़तों) से इंकार करे और अल्लाह पर ईमान लाए, तो बेशक उसने (नेकी और भलाई की मज़बूत टहनी पकड़ ली। यह टहनी टूटने वाली नहीं। और याद रखो अल्लाह सब कुछ सुनने और जानने वाला है। अल्लाह उन लोगों का साथी और मददगार है, जो ईमान की राह पर चलते हैं। वो उन्हें हर तरह के अंधेरों से निकालता है और रोशनी में लाता है। मगर जिन लोगों ने कुफ्र का रास्ता अपनाया है तो उनके मददगार बाग़ी और फ़साद फैलाने वाले हैं। वो उन्हें रोशनी से निकाल कर अंधेरों में ले जाते हैं। इस तरह यही लोग हैं जिनका गिरोह जहन्नमी हुआ। हमेशा जहन्नम के अज़ाब में रहने वाला।
(सूरै बक़रह 2 – आयत 256- 257)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *