दुनिया

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन और गज्ज़ा पट्टी के लोगों के ख़िलाफ़ जो कुछ हो रहा है वह मानवता विरोधी अपराध है : ईरान के राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि अवैध अधिकृत फिलिस्तीन और गज्ज़ा पट्टी के लोगों के खिलाफ जो कुछ हो रहा है वह मानवता विरोधी अपराध है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने शीराज़ नगर में फिलिस्तीन में होने वाले परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार जो लोग मानवता विरोधी कार्यवाहियां कर रहे हैं और इन अपराधों का समर्थन कर रहे हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिये।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस संबंध में जवाब देना चाहिये कि इस्राईल किस बर्बरता के साथ महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है, मकानों को तबाह कर रहा है और अमेरिका उसका समर्थन कर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि यद्यपि इन अपराधों का संबंध आज से नहीं है और 70 साल से अधिक समय से है कि इस्राईल महिलाओं और बच्चों की हत्या कर रहा है और घरों को तबाह कर रहा है।

राष्ट्रपति ने जायोनी शासन के मुकाबले में फिलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों को मिलने वाली बड़ी सफलता पर मुबारकबाद की।