देश

अशोक गहलोत ने कहा-चुनावों में चंदा अकेले बीजेपी लेती है, वो उद्योगपतियों को परेशान करते हैं जो कांग्रेस को चंदा देना चाहते हैं!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को डूंगरपुर के थाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, “देश के अंदर अभी हालात ऐसे हो रहे हैं कि जो सरकार है वो संस्थाओं पर हावी हो रही है. ख़ास तौर पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है.”

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “चुनावों में चंदा अकेले बीजेपी लेती है, बाक़ी लोगों को लेने नहीं देती. वो उद्योगपतियों को परेशान करते हैं जो कांग्रेस को चंदा देना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “वोट का अधिकार कांग्रेस ने आपको दिया है. महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और मौलाना आज़ाद ने दिया है. संविधान निर्माता के रूप में डॉ अंबेडकर ने दिया है .”

उन्होंने कहा, ” हम वोटों के मालिक नहीं होते तो हमें कोई नहीं पूछता, न सरपंच, न एमपी, न एमएलए. ये लोग आपको इसलिए पूछते हैं ,आशीर्वाद मांगते हैं , आपके पैर छूते हैं, वोट मांगते हैं, कहते हैं जीताओ मुझे मैं आपकी सेवा करूंगा. यह अधिकार आपको कांग्रेस का दिया हुआ है.”

“आने वाले समय में मोदी और अमित शाह बड़ी बड़ी मीटिंग करेंगे. आपके पड़ोस के गुजरात से कई लोग आएंगे. आप उनकी बात सुन लीजिएगा. लेकिन, जो योजनाएं हमने बनाई हैं वो चुनाव के बाद भी लागू रहेंगी.”

================

मोहर सिंह मीणा

जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए