खेल

असम के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी मैच के दूसरे दिन मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ा!

असम के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी मैच के दूसरे दिन मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ दिया है. ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.

शॉ ने पहले ही दिन 240 रन बनाकर फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

मुंबई के लिए पारी शुरू करने के लिए उतरे पृथ्वी शॉ ने कुल 379 रन बनाए.

उन्होंने 383 गेंदों पर 49 चौकों और 4 छक्कों के ज़रिए ये शानदार पारी खेली है.

असम के अमीनगांव क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मैच में मुंबई की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी थी.

पृथ्वी शॉ फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आख़िरी बार 2021 में भारत के लिए कोई मुक़ाबला खेला था.

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ का चयन न होने पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं.