देश

असम : वे पूरी रात उसे पीटते रहे और ”सेंगसांग मराक” ने दम तोड़ दिया : रिपोर्ट

असम के गोलपाड़ा जिले में ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोलमारी कल्याणपुर गांव में उस समय हुई जब मृतक (28 वर्षीय) सोमवार रात तंबाकू खरीदने गया था। उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वे पूरी रात उसे पीटते रहे और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।’

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान सेंगसांग मराक के रूप में हुई है और पुलिस ने मंगलवार सुबह उसकी पत्नी से शिकायत मिलने के बाद उसका शव बरामद किया। पुलिस ने कहा, ‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ज्यादातर आरोपी गांव से भाग गए हैं।’

गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने कहा कि मराक की पत्नी ने घटना के बारे में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘हम दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर कार्रवाई करेंगे। यह किसी भी समाज में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है कि जनता कानून अपने हाथ में ले ले और फिर कुछ चोरी करने के बहाने किसी की हत्या कर दे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने घटनास्थल का दौरा किया है और पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।’

असम में 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
असम के कछार जिले में 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद कर एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। असम एसटीएफ के डीआईजी पार्थ सारथी महंत ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात मिजोरम से नशे की खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर सिलचर अंतरराज्यीय बसअड्डे के पास राजमार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान एक कार से 2.5 किलोग्राम हेरोइन और एक लाख याबा की गोलियां बरामद की गईं। कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 45 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पूछताछ में एक आरोपी पुलिस को खेप के गंतव्य स्थल तक ले जाने के लिए सहमत हो गया। रास्ते में उसने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रोकने के लिए दो राउंड फायरिंग की और एक गोली उसके बाएं पैर में लग गई। उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।