गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के मंदिरों और नामघरों (वैष्णव प्रार्थना सभागार) के पुजारियों को मंगलवार को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी।.
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 6,124 ‘नामघोरिया’ (वैष्णव पुजारी) और 2,148 पुरोहितों (मंदिर के पुजारी) को अनुदान दिया गया है। इसमें कहा गया कि यह मदद कोविड प्रभावित आबादी को वित्तीय सहायता देने के राज्य सरकार के वादे के तहत दी गई है।.