दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय कंपाउंड के पास विस्फ़ोट में दो लोगों की मौत, 18 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय कंपाउंड के पास एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक धमाके में कम से कम दो लोग मारे गए हैं वहीं 18 लोग घायल हुए हैं.

सरकार ने फिलहाल धमाके के पीछे के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन हाल के महीनों में चरमपंथियों ने कई हमले किए हैं.

मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि मस्जिद में मंत्रालय के कर्मचारी भी जाते थे.

वहीं काबुल में एक अस्पताल चलाने वाली इटली की एनजीओ ‘इमरजेंसी’ ग्रुप ने ट्विटर पर बताया कि उनके पास 20 मरीज आए, जिनमें से दो की मौत हो गई है.

काबुल एयरपोर्ट के पास में ही एक सुरक्षित क्षेत्र में गृह मंत्रालय का परिसर बनाया गया है.

तालिबान का कहना है कि उन्होंने 2021 में सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान को सुरक्षित कर दिया है, लेकिन कई धमाकों ने शहरों को अपना निशाना बनाया है.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी काबुल में एक शिक्षा केंद्र में हुए विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर युवा महिलाएं थीं.