देश

अ।तंक का दूसरा नाम है #RSS है : ISI के लिए जासूसी करने वाले वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की चार पीढ़ियां आरएसएस से जुडी है : रिपोर्ट

हाल ही में पुलिस ने पुणे से एक वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है, ये वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर है, ये पाकिस्तान की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी को भारत की गोपनीय जानकारियां देता था, अब इनके बारे में खुलासा हुआ है कि इनकी चार पुश्ते आरएसएस से जुडी रही हैं, ये खुद भी आरएसएस प्रचारक का काम किया करते थे, वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर DRDO से जुड़े हुए हैं, जिसने अग्नि जैसी मिसाइल बनायीं है

इन से पहले भी अनेकों बार आरएसएस से जुड़े लोगों के नाम अपराध, आतंकवाद से जैसे रहे हैं, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ धुरुव सक्ससेना जोकि पाकिस्तान की ISI के लिए काम करता था पकड़ा गया था, प्रज्ञा ठाकुर जोकि इस समय भूपाल से बीजेपी की सांसद हैं का नाम भी अनेक आतंकवादी वारदातों में सामने आया था, आरएसएस के टॉप के लीडर इंद्रेश कुमार और मोहन भागवत का नाम भी धमाके करवाने आदि में आया था जिन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गयी, हैरानी की बात ये है कि जब भी संघ से जैसे किसी व्यक्ति का नाम किसी वारदात, आतंकवाद की घटनाओं से जुड़ता है आरएसएस कह देती है कि उस से उसका कोई सम्बन्ध नहीं है, बता दें कि महराष्ट्र हाई कोर्ट के पूर्व जज ने मोहन भागवत का नाम लेकर आरोप लगाए थे कि मेरे पास इस बात के सबूत हैं कि भागवत ने ISI से दस करोड़ रूपए लिए हैं, इन जज महोदय के अनेक वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं


Satyapal Malik
@SatyapalMallik

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला DRDO का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर संघ यानि RSS का प्रचारक के रूप में काम किया करता था। संघ के कई सदस्य को बम बनाते, दंगा भड़काते और देश की ख़ुफ़िया हाथयारों की जानकारी दुश्मन देश को देने जैसे देश विरोधी व आतंकवादी गतिविधियों में पाया गया है।

Bolta Hindustan
@BoltaHindustan

पाकिस्तान के लिए ‘जासूसी’ करने वाले DRDO वैज्ञानिक ‘प्रदीप कुरुलकर’ की 4 पीढ़ियां RSS से जुड़ी रही हैं : कांग्रेस

Congress
@INCIndia

DRDO में वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है।

प्रदीप अक्टूबर 2022 से व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था।

प्रदीप की 4 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, ये खुद संस्कार भारती में संगठन मंत्री था और 14 साल तक पुणे में…

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
·
DRDO में निदेशक के पद पर तैनात वैज्ञानिक प्रदीप कुरूलकर को पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
@INCMaha
की नेता संगीता तिवारी ने दावा किया है कि प्रदीप कुरूलकर का परिवार चार पीढ़ियों से RSS से जुड़ा है।