देश

आकोला कस्बे मे पहली बार श्री खटुश्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

आकोला। आकोला कस्बे मे पहली बार श्रीखटुश्याम जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। श्रीखटुश्याम मित्र मंडल द्वारा भगवान श्री खाटूश्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे शुक्रवार को मुख्य बस स्टैंड के स्थित पिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे श्रीखटुश्याम का दरबार सजाया गया।
जिसमे गायक कलाकार ने विभिन्न प्रकार धार्मिक भजनो की प्रस्तुतिया दी। एक शाम श्रीखटुश्याम के नाम से सिगर कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। 

सिगर आशु भारती ( नैनवां), उन्नति शर्मा ( बूंदी), विशेष आग्रह श्री श्याम सखा मंडल बूंदी ( हिडौली), एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या में  एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की प्रस्तुतिया देकर जिस पर श्रद्धालुओं  ने देर रात्रि  तक भजनों  का आनंद उठाया। भजन गायक कलाकार आशु भारती    ने अपनी  सुरीली आवाज में आकर्षक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए । गायक ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इस के बाद  खाटूश्याम बाबा का हैप्पी का बर्थ-डे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान किर्तन की रात मेरे श्याम बाबा आज थाने आणो है……।दरबार सजा खाटूश्याम ऐसा सजो प्यारो ।
सांवरिया सेठ दे दे थारे भण्डार मे टोटो कही का नही है व श्रीखटुश्याम व विभिन्न प्रकार की भजनों की प्रस्तुति दी। भजन मे भक्तमय हो गया श्रोताओ झूमने लगे।

खाटू श्याम का जन्म दिवस मनाया

भादसोड़ा कस्बें मे शुक्रवार के दिन रात्रि को 8:30 खाटू श्याम बाबा का जन्म दिवस मनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह तंवर के घर पर खाटू श्याम बाबा का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कस्बे के कई भक्तजन इस जन्म दिवस पर उपस्थित थे और खाटू श्याम बाबा के नाम पर जन्मदिवस पर केक काटकर खाटू श्याम बाबा का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही आरती कर प्रसाद वितरण किया गया