उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा, ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय चयन समिति के समक्ष आवेदकों की उपस्थिति में ई.लाटरी की कार्यवाही सम्पन्न की गई : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
========
आगरा-28.02.2023/आज जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिहं चहल जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष समस्त आवेदकों की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट सभागार में ई.लाटरी की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

प्रथम चरण की ई.लाटरी हेतु विज्ञापित दुकानों में से देशी शराब की 14 विदेशी मंदिरा की 28 बियर तथा 14 एवं भांग की 02 कुल 58 आबकारी दुकानों पर 637 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष ई.लाटरी के माध्यम से आवंटियों का चयन सम्पन्न हुआ है। समस्त चयनित आवंटियों को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से आवंटनादेश प्राप्त करते हुये 03 कार्य दिवसों भीतर दिनांक 03.03.2023 तक आवंटित आबकारी दुकान हेतु निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस एवं नियत समयान्तर्गत निर्धारित प्रतिभूति धनराशि का एफ०डी०आर० जिला आबकारी अधिकारी आगरा के पक्ष में बंधित हो जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद.आगरा में प्रथम चरण की ई.लाटरी के पश्चात विदेशी मदिरा की 19 मांग की 04 एवं मॉडल शॉप 02 कुल 25 आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन होना शेष है जिसके लिये द्वितीय चरण की ई.लाटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 06.03.2023 से10.03.2023 तक सायं 05बजे तक आमंत्रित किये जायेंगे जिसके सम्बन्ध में विस्तृत विवरण इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर उपायुक्त पुलिस श्री विकास कुमार, उप आबकारी आयुक्त श्री दिनेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी श्री नीरज कुमार द्विवेदी एवं समस्त आबकारी निरीक्षकगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
………………………………………………
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।