आगरा, 27 अक्टूबर (भाषा) शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए झगड़े में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।.
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था।.
उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए झगड़े में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.
रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था. उन्होंने बताया कि निकाह से पहले ही रात के खाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया और धीरे-धीरे बात इतनी बिगड़ गई की किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे लोगों पर वार करने लगा.
जमकर हुई चाकूबाजी
बताया जा रहा है कि बारात अंदर गई तो वहां रसगुल्ले दिए जा रहे थे. एक बाराती ने एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगे तो काउंटर पर खड़े युवक ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि रसगुल्लों के लिए चाकू निकल आए. इसके बाद शादी समारोह में जमकर चाकूबाजी हुई, कांटे चले और कुर्सियां फेंक कर मारी जाने लगी.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में बरात में आए 20 साल के सनी पुत्र खलील की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया.
विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल
आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया की रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
(इनपुट- भाषा)
आगरा में रसगुल्ले के लिए हुई हत्या: बिना शादी लौटी बारात; 12 लोग जख्मी, दुल्हन का पूरा परिवार फरारhttps://t.co/86GFArJ7zH#Agra pic.twitter.com/IPjlb9PDDn
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) October 27, 2022
Tara chandra, journalist Dainik Jagran iNext
@itarunchandra
#आगरा ब्रेकिंग, शादी समारोह में जमकर चले चाकू
रसगुल्ले को लेकर विवाद में एक की मौत
वर वधु पक्ष के करीब 6 लोग घायल
घटना थाना क्षेत्र के विनायक मैरिज होम का मामला
d.r beniwal politics
@sEytGMCU6gA1HzV
अब रसगुल्ले का कहर 🙄अब शादी करना बडा़ कठिन कार्य हो चला रसगुल्ला सब पर भारी शोकाकुल परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ भगवान उन्हें अपने चरणो मे स्थान देवे🤔😒
आगरा में शादी में रसगुल्ले के लिए हत्या, बिना दुल्हन लौटी बरात, 12 से ज्यादा बाराती जख्मी, बवाल में चाकू से लेकर कुर्सियां तक चली, तनाव देखते हुए फोर्स तैनात@agrapolice pic.twitter.com/z6sUCVE6di
— विनय कुमार सिंह (रघुवंशी) (@Vinayksingh_15) October 27, 2022