उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : थाना हरीपर्वत पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराते हुए नाबालिग़ से दुष्कर्म करने के फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार किया : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
============
·
*थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा, धोखेबाजी कर धर्म परिवर्तन कराते हुए नाबालिग से दुष्कर्म करने एवं पॉक्सो एक्ट अभियोग में लगातार एक वर्ष से वांछित रू0 5,000/- के इनामी अभियुक्त को अथक प्रयास के दौरान किया गया गिरफ्तार…..*

आगरा: दिनांक 02.07.2021 को वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि प्रार्थी की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के मोबाइल पर अपना नाम निक्की यादव बताने वाला लड़का बात करता था और कई बार अपनी माँ और बहिन को घर लाया था। उन सभी ने अपने को हिन्दू और जाति यादव बताया था।
दिनांक 15.06.2021 को उक्त निक्की यादव की दो बहिन सोनम यादव व सीमा यादव घर आयीं और मेरी पुत्री को बाजार ले जाने के बहाने अपने साथ ले गयीं किन्तु देर रात तक पुत्री वापस नहीं आयी तो तलाश की गयी। प्रार्थी जब दयालबाग स्थित निक्की के घर गया तो जानकारी मिली कि उनके द्वारा षणयंत्र के तहत अपना असली नाम पता छुपाया गया है। निक्की यादव का असली नाम कासिम कुरैशी पुत्र रहीसुद्दीन, बहनों का नाम सोनम कुरैशी, सबनम कुरैशी एवं माँ का नाम रुखसार है। उन्होंने कहा कि हमने तुम्हारी बेटी का धर्मान्तरण करके उसका नाम निशा कुरैशी रख दिया है और उसका निकाह अपने बेटे कासिम से कर दिया है। यदि तुम पुलिस में शिकायत नहीं करोगे तो तुम्हारी बेटी को हम एक हफ्ते में वापस बुलाकर तुम्हारे घर भेज देंगे, नही ंतो तुम्हारी लड़की नहीं मिलेगी। प्रार्थी ने लोकलाज व डर के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की किन्तु उक्त लोगों ने प्रार्थी की पुत्री को वापस नहीं किया और टालमटोल करते रहे।

कल दिनांक 01.07.2021 की शाम को प्रार्थी पुनः उक्त निक्की के घर गया तो निक्की उर्फ कासिम के उक्त सभी परिजनों ने बताया कि तुम्हारी बेटी को लेकर मेरा बेटा तथा उसके दोस्त गुलफाम व शीबू जयपुर गये हैं एवं तुम्हारी बेटी पेट से है, अब उसे वापस लेकर क्या करोगे और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 251/21 धारा 363/376/420/506/120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त संवेदनशील घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरीपर्वत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण की तलाश में लगातार प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त निक्की उर्फ कासिम कुरैशी ग्राम करीयादपुर थाना फतेहपुर जनपद गया बिहार में निवास कर रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम बिहार गयी। मुखबिर द्वारा बताये पते पर पहुंचने पर देखा मकान के आगे एक व्यक्ति खड़ा है, पुलिस टीम को देख सकपका गया और भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम निक्की यादव उर्फ कासिम

कुरैशी बताया गया।
विशेष:- पुलिस टीम द्वारा पीड़िता/अपहृता को पूर्व में बरामद करते हुए उपरोक्त संलिप्त समस्त 06 अभियुक्तगण को पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था, केवल अभियुक्त निक्की यादव उर्फ कासिम कुरैशी की गिरफ्तारी शेष थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा पूर्व में रू0 5,000/- का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्तगण का विवरण:-
01. निक्की यादव उर्फ कासिम कुरैशी पुत्र रहीसुद्दीन नि0 नसीराबाद दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।

आपराधिक इतिहास का विवरण:-
01. मु0अ0सं0 251/21 धारा 363/376/420/506/120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।
पुलिस टीम का विवरण:-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।
02. उ0नि0 व0उ0नि0 अमित प्रसाद थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।
03. का0 कर्मवीर सिंह थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।
04. का0 गौतम कुमार थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।
05. रि0का0 अर्जुन चौधरी थाना हरीपर्वत जनपद आगरा।