उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : दो दिन पहले ही होनी थी अंजलि बजाज की हत्या, लेकिन….राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
============
आगरा न्यूज़….
आगरा। दो दिन पहले ही होनी थी अंजलि बजाज की हत्या, लेकिन प्रखर के साथ हो गया था ये काम…हत्याकांड की एक—एक कड़ी में जानें ये प्रेम कितना खतरनाक हुआ
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कारोबारी की पत्नी की हत्या का सफल खुनलासा करते हुए आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके साथी शीलू को अरेस्ट कर लिया है. इस हत्याकांड में मृतका के बेटी भी शामिल रही. पुलिस ने इस हत्याकांड की एक—एक कड़ी को बताया है. प्रेम में मिलन को बेकरार बेटी और उसका बॉयफ्रैंड ‘मां’ की ही हत्या कर बैठा.

आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित भावना एरोमा निवासी कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की के हत्याकांड में पुलिस ने बताया कि उदित बजाज ने थाना सिकंदरा में 9 जून को सूचना दी कि 7 जून को वह अपनी पत्नी के साथ यमुना नदी के पास वनखंडी सिकंदरा गया था, जहां वह पत्नी को छोड़कर किसी काम से घर आ गया, जब वापस लौटकर वहां गया तो पत्नी नहीं मिली और उसका फोन भी बंद आ रहा था. परिचितों में तालश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस पर थाना सिकंदरा पुलिस ने गुमुशुदा अंजली की तलाश बनखंडी मंदिर तथा उसके आसपास के जंगलों में की जहां देर शाम महिला का शव जंगल में कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टीम लगाई गई. पुलिस ने जांच की तो उसमें दयालबाग के ​अपर्णा रिवर व्यू का रहने वाला प्रखर गुप्ता पुत्र स्व. विष्णु रतन गुप्ता का नाम सामने आया. प्रखर गुप्ता मृतका अंजली की बेटी का प्रेमी था. इस पर पुलिस प्रखर गुप्ता की तलाश में जुट गई.

आज पुलिस को सूचना मिली कि प्रखर गुप्ता अपने साथी शीलू के साथ अपने पैतृक गांव गंजडुंडवारा कासगंज से अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट दयालबाग आ रहा है. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई और चेकिंग की. कुछ समय बाद खंदारी चौराहे की तरफ से एक बाइक आती दिखी शक होने पर पुलिस ने चारों ओर से घेरकर दोनों अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रखर गुप्ता और शीलू बताया

दो दिन पहले थी हत्या की योजना
पुलिस ने पूछताछ की तो प्रखर गुप्ता ने बताया ​कि वह अंजली बजाज की बेटी को पिछले 6—7 महीने से जानता है तथा हम दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. हम लोग कई बार मिले भी हैं और मेरी प्रत्येक दिन मृतका की बेटी से इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप पर बात होती थी, जिसकी जानकारी मृतका अंजली बजाज और उनके पति को करीब तीन महीने पहले हो गई थी. उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को काफी डांटा और उसका घर से बाहर आना जाना बंद करा दिया और धमकी दी कि अगर मिलना बंद नहीं किया तो प्रखर को जेल भिजवा देंगे.

इस पर उसने तथा मृतका की बेटी ने यह प्लान किया कि किसी तरह मम्मी को रास्ते से हटा दं ताकि हम लोग एक दूसरे से मिल सकें और साथ रह सकें. इस पर प्रखर ने हत्या करने के लिए अपने साथी शीलू से बात की तथा काम हो जाने पर रुपये देने की बात कहकर उसे 3 जून को आगरा बुला लिया और एक होटल में रुकवाया. यह काम प्रखर 5 जून को ही करने वाले थे लेकिन उस दिन प्रखर की बाइक का एक्सीडेंट हो गया था.

7 जून को योजना के अनुसार मृतका की बेटी दोपहर में अपने घर से निकल गई. प्रखर और शीले बाइक से बलखंडी मंदिर के पास पहुंचे तथा लोकेशन मृतका की पुत्री को भेज दी. इस पर उसने लोकेशन को अपनी मम्मी के पास भेजकर बताया कि मैं यहां बलखंडी मंदिर के पास हूं और मुझे आपसे जरूरी बात करनी है. उसके कहने पर अंजतली कार से बलखंडी मंदिर पर अपने पति के साथ अ गई तो इस पर प्रखर ने उनकी बेटी को बताया कि तुम्हारे पापा भी साथ आ गए हैं, ऐसे में काम कैसे हो पाएगा. इस पर बेटी ने मम्मी से पूछा कि पापा को क्यों लाए और उसने पापा को बताया कि वह घर पहुंच गई है तथा उसके पापा वहां से घर चले गए पर मम्मी वहीं मंदिर पर रुकी रहीं.

मृतका की पुत्री से इंस्टाग्राम पर कॉल के माध्यम से जंगल के अंदर कच्चे रास्ते पर मृतका को उसकी बेटी के वहां होने की झूठी बात बतलाकर अंदर बुलाया तथा उसके अंदर ही उसने प्रखर ने उसको पकड़ लिया तथा शीलू ने उसके चाकू मार दिया जिससे कि वह बेहोश होकर गिर गई. जब हम लोगों को पूरा यकीन हो गया कि वह मर गई है तो हम दोनों ने उसकी लाश को उठाकर बगल में नाले में फेंक दिया तथा चाकू को भी नालू में फेंक दिया. इसके बाद मृतका अंजली का मोबाइल बंद करके अपने पास रखकर प्रखर और शीलू वहां से भागकर अपने पैतृक गांव शीलू आ गए. उसने मृतका के मोबाइल को अपने गांव में घर के पास छुपा दिया.

मां और छोटा भाई बहुत परेशान हैं, इसलिए उनसे मिलने आज वह शीलू के साथ घर आ रहा था. इसके बाद हम लोग कुछ दिन के लिए दूर भागने वाले थे.