उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा न्यूज़….सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
===============
·
आगरा न्यूज़….
*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट*
पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे दरवेश कुमारआगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 08.08.2022 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से शातिर किश्म के 02 अभि0को कुल 02 चोरी के मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है ।

*अभियुक्त का नाम व पता*
1. भरत सिंह पुत्र भूपसिंह निवासी मौ0 सोहल्ला थाना सदर बाजार आगरा हाल निवासी छोटे लाल का किराये का मकान मौ0 सोहल्ला थाना सदर बाजार आगरा उम्र 27 वर्ष ।
2. सलमान अली उर्फ शाहरूख पुत्र स्व0 शहजाद अली उर्फ शब्बीर निवासी कच्चा तालाब सराय ख्वाजा कमाल खां थाना शाहगंज आगरा हाल निवासी दोरेठा आजमपाडा थाना शाहगंज आगरा उम्र 25 वर्ष

*अनावरित अभियोग*
1. मु0अ0स043/2022धारा 379,411भादवि बनाम बनाम रत सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।
2 मु0अ0स074/2022धारा 379,411भादवि बनाम सलमान अली थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।

*बरामदगी का विवरण*
02 अदद मोबाईल फोनकीमत करीब 20000/-रू0 ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 08.08.2022, खेरिया पुल के नीचे पड़े स्लीपर के पास रेलवे स्टेशन आगरा कैंट बहद थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।

*पूछताछ विवरण*
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम लोग साथ मिलकर पूर्व से सुनियोजित योजना के अनुसार ट्रेनो तथा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो के चार्जिग पर मोबाइल फोनों को यात्रियों से नजर मौका लगते ही चोरी कर लेते हैं। यदि इस तरह कोई मोबाइल हमारे हाथ नहीं लगता है तो हम लोग भीड के बीच में घुसकर यात्रियों के जेब फोन चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गये मोबाईल फोनों को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते है जिससे हम अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते है ।

*आपराधिक इतिहास सलमान अली उर्फ शाहरूख उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 357/2020 धारा 380/411 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2. उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
3. हे0कां0 3184 आशीष कुमार तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
4.का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट