उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : पति के घर बारात ले जाने वाली दुल्हन की हुई शादी : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
============
*पति के घर बारात ले जाने वाली दुल्हन की हुई शादी*
आगरा में शादी के लिए 2 साल से परेशान महिला की आज विधिवत तरीके से शादी हो गई बीती 25 सितंबर को हंगामे के बाद परिजनों ने 8 दिसंबर को शादी करने का वादा किया था। जानकारी के नौसर न्यू आगरा की एक युवती की मुलाकात एक युवक से शादी समारोह में हुई थी युवक फतेहाबाद का निवासी है दोनो के बीच प्रेम संबंध हो गया दोनो ने 2021 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली


शादी के बाद आशीष दामाद बन कर पूजा के घर आता रहता था पर विदा कर के नही ले के जाता था सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल उनकी टीम के साथ 25 सितंबर को शादी के लिबास में लड़के के घर पहुंच गई जिसके बाद लड़के के परिजनों ने अबद्रता की तो पीली सेना प्रमुख शबाना खंडेलवाल ने पुलिस को सूचना दे दी थाने में पंचायत होने के बाद ससुरालीजन शादी के लिए तैयार हो गए 8 दिसंबर शादी की तारीख रखी गई बुधवार को दयालबाग के एक मैरिज हॉल में शुभ मुहूर्त देख कर के शबाना खंडेलवाल ने दोनो की दोबारा शादी करा दी वा दोनो को आशीर्वाद देकर विदाई करा दी शादी के दौरान पूजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा इस अवसर पर शबाना खंडेलवाल ने फतेहाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया शबाना खंडेलवाल ने बताया की गरीब घर की लड़की बर्तन धो कर घर का गुजारा करती थी अब पूजा के अच्छे दिन आ गए है पीली सेना प्रमुख शबाना खंडेलवाल महिलाओ से जुड़े हर मुद्दे को उठाती रही है शहर में काफी समय से सामाजिक कार्यों में योगदान देती रही है उनके इस कार्य से 2 परिवारों का मिलन हो पाया है