उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : मंदिर से चुरा ली माँ काली की मूर्ति, शेषनाग और आरती का घंटा-रिज़वान, शाहरुख़ और इमरान गिरफ़्तार : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
===============
सामान को फर्श पर बिखेरा, मंदिर से चुरा ली माँ काली की मूर्ति, शेषनाग और आरती का घंटा: आगरा में रिजवान, शाहरुख़ और इमरान गिरफ्तार
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में मंदिर से दानपात्र, माँ काली की मूर्ति और शेषनाग चुराने के आरोप में रिज़वान, शाहरुख़ और इमरान गिरफ्तार। सामान फर्श पर बिखेर दिया था।
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोप में 3 चोरों को गिरफ्तार किया है।
इनके नाम रिज़वान कुरैशी, शाहरुख़ और इमरान हैं। गिरफ्तार रिज़वान एक राजनीतिक पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य भी बताया जा रहा। पुलिस ने आरोपितों के पास से मंदिर में चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। इसमें घंटे, आरती का दीपक और शेषनाग भी शामिल है। घटना बुधवार (9 नवम्बर 2022) की है। तीनों की गिरफ्तारी शुक्रवार (11 नवम्बर, 2022) को हुई है।
घटना लोहामंडी थानाक्षेत्र की है। मंदिर में चोरी की शिकायत स्थानीय निवासी हेमंत कुमार प्रजापति ने की है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि 9 नवम्बर की सुबह पुल छिंगा मोदी स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला था। हेमंत के अनुसार उस समय मंदिर के फर्श पर सामान बिखरा हुआ था। इस मौके पर पुजारी तरुण शर्मा मौजूद बताए जा रहे हैं। अंदर जा कर जब देखा गया तब मंदिर का काफी सामान चोरी हो चुका था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, मंदिर के हालात देख कर पुलिस को सूचना दी गई थी। शिकायत के मुताबिक जब मंदिर के अंदर जा कर जाँचा गया तब दान पेटी में रखे गए पैसे, आरती करने वाले दीपक की घण्टी और घण्टे, पीलत धातु की शेषनाग की मूर्ति, दीपदान, आरती करने में प्रयोग होने वाली बिजली से चलने वाली ढोल, 2 बाल्टी, पंखा और काली माँ की मूर्ति गायब मिले। हेमंत कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस से मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की थी।