उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : हज़ारों मूर्तियों का विधिवत विसर्जन करेगा ब्राह्मण परिषद : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
====================
हजारों मूर्तियों का विधिवत विसर्जन करेगा ब्राह्मण परिषद
आगरा: जनपद आगरा फतेहाबाद रोड स्थित मूर्ति संग्रह स्थल से ब्राह्मण परिषद ने पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं का संकलन करने के लिए दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दरअसल ब्राह्मण परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के त्यौहार पर घर से निकलने वाली पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं को विधिवत विसर्जित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

जिसके तहत शहर में तकरीबन 101 स्थानो को एकत्रित करने के लिए चुना गया है जिसमें ताजगंज कमला नगर बलकेश्वर राजपुर चुंगी सहित अन्य स्थान प्रमुख हैं। जहां स्थानीय लोगों ने दीपावली पर घर से निकले श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को रख दिया है। इन्हीं मूर्तियों को इकट्ठा कर विधिवत विसर्जित करने के लिए होटल पन्ना पैराडाइज मूर्ति संग्रह स्थल से ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों ने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयोजक सुनील दुबे ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार हर मूर्ति कैलेंडर पूजा सामग्री आदि को विधिवत तरीके से विसर्जित किया जाता है, मगर अधिकांश लोग घर से निकलने वाली पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं को पेड़ के किनारे रोड किनारे और मंदिरों के सहारे रख आते हैं। जहां उनकी बेकद्री होती है। लिहाजा ऐसी ही प्रतिमाओं को इकट्ठा कर ब्राह्मण परिषद 30 ऑक्टोबर को विधिवत रूप से यमुना नदी में विसर्जित करेगा। अब तक 5 हजार से अधिक मूर्ति इकट्ठा होने का अनुमान है। वहीं लोगों को सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ।