इतिहास

आज़ादी से पहले प्रधानमंत्री बने थे, स्वतंत्रता सेनानी बेरिस्टर मोहम्मद यूनुस!

Ataulla Pathan
==============
13 मे पुण्यतिथी-
आजादी से पहले प्रधानमंत्री बने थे ,स्वतंत्रता सेनानी बॅरिस्टर मोहम्मद यूनुस साहेब
🟦🟩🟨🟪🟥🟧🟫🟦🟩
*हर साल बिहार सरकार 4 मई को बैरिस्टर मुहम्मद युनूस साहेब की जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाती है।*
*बैरिस्टर मुहम्मद युनूस बिहार के पहले प्रधानमंत्री थे; जिन्होंने 1 April 1937 को शपथ ली थी।*

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
हिन्दुस्तान की आज़ादी के बाद मुल्क के पहले वज़ीरे आज़म पंडित जवाहरलाल नेहरू बने लेकिन आज़ादी से पहले सन् 1935 में ब्रिटिश पार्लियामेंट ने एक गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट पास किया था जिसके तहत सूबे की सरकार में सरकार के मुखिया को वजीरे आज़म के नाम से जाना जाता था (आज के मुताबिक चीफ मिनिस्टर)। इसी एक्ट के मुताबिक सन् 1937 में मुल्क में सूबाई सरकारों के लिए एलेक्शन हुए जिसमें बिहार सहित तकरीबन ज्यादातर सूबों में कांग्रेस भारी अकसरियत से जीती। बाद में गवर्नर के दख़ल व मदाखलत की वजह से कांग्रेस ने बाकी सूबों में सरकार बनाने से इनकार कर दिया।कई हिस्टोरियन के मुताबिक व खुदाबख्श लाइब्रेरी के साबिक डायरेक्टर प्रोफेसर इम्तेयाज़ अहमद के हवाले से कांग्रेस के इनकार के बाद बिहार में मुस्लिम इण्डिपेंडेंट पार्टी की तरफ से मोहम्मद यूनुस ने सरकार बनायी। इनकी सरकार में दो गैर-मुस्लिम वज़ीर भी बने। अप्रैल सन् 1937 को मोहम्मद यूनुस साहेब ने बिहार सूबे के वज़ीरे आज़म की ज़िम्मेदारी सम्भाली । इस तरह तवारीख के हवाले से पहले वज़ीरे आज़म के ओहदे पर मोहम्मद यूनुस का नाम लिया जाता है। आप 19 जुलाई सन् 1937 तक ही इस ओहदे पर रहे। यूनुस की चार महीने की सरकार में किसानों के लिए कई क़दम उठाए

फ़ोटो मे आप #1stCMofBihar मोहम्मद युनुस और उनके मंत्रिमंडल को देख सकते हैं, जिनका बाढ़ के किसानो एवं आम जनता की ओर से बिर्जु मिल्की न बी° रामलखन सिंह के घर पर स्वागत किया जा रहा है। इस यादगार तस्वीर जिसमे आप पहली पंक्ति मे एल.एन सिंह (चेयरमैन एल.बी. बाढ़), कुमार ए.पी.एस. देव (मंत्री एल.सी.जी. बिहार), मोहम्मद युनुस (मुख्यमंत्री बिहार), गुर सहाय लाल (राजस्व मंत्री बिहार), पी.एन टंडन (ICS -SDO बाढ़), मौलवी एस. हसन (चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड पटना), पी.डी. सिंह (वाईस चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड पटना) को कुर्सी पर बाएं से दाएं बैठा देख सकते हैं.. उनके पीछे दासु सिंह (वकील, पटना), बी.सी सिंन्हा (वकील, पटना), ख़ानबहादुर युसुफ़ हसन ख़ां (मेजिसट्रेट, बाढ़) आर.एस.एल.सी. सुचाती (चेयरमैन एल.बी. बिहार शरीफ़), बी° रामलखन सिंह, पंडित बलभादेव मायने, एस.आई. पुलिस बाढ़ खड़े हैं; को देख सकते हैं।

🟩🟦🟥🟪🟨🟫🟩🟦🟥
आपकी पैदाइश सन् 4 मई 1884 में कस्बा पनहरा(पटना) में हुई थी। आपके वालिद का नाम मौलवी हसन मुख़्तार जोकि लंदन सेववकालत पढ़कर आये थे और मशहूर वकीलों में आपका नाम शुमार होता था। मोहम्मद

यूनुस साहेब ने कांग्रेस पार्टी से सियासत में कदम रखा था । जब तक कांग्रेस में रहे हर आंदोलन में हिस्सा लेते रहे; जेल भी गये । लेकिन बाद में नज़़रियाती इखतलाफ की बिना पर कांग्रेस से अलग हो गये थे। आपने सन् 1937 के एलेक्शन के वक्त मौलाना अबुल मोहसीन मोहम्मद सज्जाद र.अ.)के साथ मिलकर मुस्लिम इण्डिपेंडेंट पार्टी बनायी जिससे जीते भी थे। आज़ादी के बाद आपकी कोशिशों से किसान मज़दूर प्रजा पार्टी बनी थी । आप 13 मई सन् 1952 को इंतकाल कर गये।

🟦🟩🟥🟫🟨🟪🟦🟩
संदर्भ- 1)लहू बोलता भी है
लेखक सैय्यद शाह नवाज अहमद कादरी ,कृष्ण कल्की
2) heritagetimes

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
संकलन तथा अनुवादक लेखक *अताउल्ला खा रफिक खा पठाण सर टूनकी तालुका संग्रामपूर जिल्हा बुलढाणा महाराष्ट्र*
9423338726