देश

आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए नूपुर शर्मा ज़िम्मेदार हैं : जड़ तो ”नागपुर” है मी-लॉर्ड!

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निलंबित भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी को परेशान करने वाला बताते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ने पूरे देश में आग लगा दी है। शीर्ष अदालत ने तो यहां तक कहा कि उनका गुस्सा उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए नूपुर अकेले जिम्मेदार हैं। ऐसे में अमर उजाला आपके लिए खास कॉलम लेकर आया है, जिसका नाम है आज के चर्चित चेहरे। इसमें हम आपको रोजाना उन लोगों के बारे में बताएंगे, जो दिनभर सुर्खियों में रहे या जिनकी वजह से पूरे देश में हलचल मच गई।

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में नुपुर शर्मा पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि नुपुर को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद फिर से नुपुर शर्मा का मामला सुर्खियों में है। ऐसे में आइए जाते हैं कि कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लेकर क्या-क्या कहा? नुपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में कहां-कहां एफआईआर दर्ज हुई है? जांच कहां तक पहुंची?

जानिए आज सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
नुपुर शर्मा ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने मांग की थी कि देशभर में उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई दिल्ली में हो। नुपुर ने अपनी जान को खतरा भी बताया था। हालांकि, कोर्ट ने नुपुर को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
जैसे ही नुपुर के वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नुपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर की गई। कोर्ट की फटकार के बाद नुपुर के वकील ने याचिका वापस ले ली।

Vinod Kapri
@vinodkapri

देशभक्तों की राष्ट्रभाषा

Team Saath Official🤝
@TeamSaath

Why do you have different rules for different users @Twitter ?

Do you consider your rules as jokes?

Why don’t you apply your rules on a repeat offender like @UnSubtleDesi?

Why are you not replying to reports against this abusive woman’s handle @Twitter @verified ?

कोर्ट ने और क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया। साथ ही नुपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नुपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन खुद नुपुर पर कई एफआईआर के बावजूद उन्हें अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है। ऐसा क्यों?

नुपुर के खिलाफ कहां-कहां मामले दर्ज हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर शर्मा के खिलाफ सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 10 मुकदमे दर्ज हैं। उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा दंगा भड़काने का भी मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुंबई में दो, दिल्ली, हैदराबाद और श्रीनगर में एक-एक मामला दर्ज है। सभी जगह नुपुर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है।

अब तक जांच में क्या-क्या हुआ?
अब तक दो बाद मुंबई पुलिस और दो बार कोलकाता पुलिस नुपुर शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। दोनों ही बार नुपुर शर्मा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुईं। नुपुर ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में वह बयान दर्ज कराने के लिए घूम-घूमकर अलग-अलग शहर में नहीं जा सकती हैं। नुपुर ने इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Ashok Swain
@ashoswai
The Muslim man who had brutally killed a Hindu in Udaipur, India, was being accused as an Islamic radical with a Pakistani connection. Still, they are searching for that evidence, but it is for sure that he was actively working for India’s ruling Hindu right-wing party, BJP.

Kaleemul Hafeez
@KaleemulHafeez
आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं : सुप्रीम कोर्ट

Utkarsh Singh
@UtkarshSingh_
“उदयपुर की घटना के लिए नूपुर शर्मा का बयान ज़िम्मेदार. नूपुर शर्मा पूरे देश से माफ़ी माँगें”.- सुप्रीम कोर्ट

Srinivas BV
@srinivasiyc
Dear
@DelhiPolice

क्या JNU वाली Komal Sharma की तरह,
Nupur Sharma को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी?

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
दिल्ली हाईकोर्ट: मुस्कुराकर कही गई बात अपराध नहीं

मामला पावरफुल मंत्री का था

—————————————-

सुप्रीम कोर्ट: बयान की वजह से देश का माहौल खराब हुआ

मामला पार्टी से निलंबित एक फ्रिंज का था

ANI_HindiNews
@AHindinews
जयपुर, अलवर और दौसा जिलों में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई शाम 5.30 बजे से 2 जुलाई शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी: जयपुर संभागीय आयुक्त,राजस्थान

Abhinav Pandey
@Abhinav_Pan
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा केस में दिल्ली पुलिस तीखी फटकार लगाई। कहा- दिल्ली ने पुलिस ने नूपुर शर्मा के लिए रेड कार्पेट बिछा रखा है।

देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए नूपुर शर्मा ज़िम्मेदार है, अगर एंकर ने उकसाया है तो उसके ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज हो।

Utkarsh Singh
@UtkarshSingh_

एक बात तो तय है कि जज साहब लोग संविधान और कानून का अपनी-अपनी सोच और सुविधा से इस्तेमाल करते हैं.