हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ख़ान यूनिस और रफ़ाह इलाक़ों में हुए अलग-अलग हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं.
ग़ज़ा पट्टी के ये दोनों ही शहर दक्षिणी इलाक़े में स्थित हैं. अभी तक आईडीएफ़ ने इन हवाई हमलों की पुष्टि नहीं की है.
7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद ग़ज़ा में इसराइल का सैन्य अभियान जारी है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अभी तक इसराइल के हमलों में ग़ज़ा में दस हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इसराइल के हमलों में एक महीने के भीतर ही मरने वालों लोगों की तादाद 21 महीने से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में मरने वाले नागरिकों की तादाद से ज़्यादा हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से 21 महीनों में 9700 आम लोग मारे गए हैं.
‘मौत की सज़ा है ख़ान यूनिस में रहना’
ख़ान यूनिस के रहने वाले अबु जिहाद सो रहे थे, जब बीती रात हवाई हमले हुए.
अबु जिहाद बताते हैं कि हमले के बाद उनके आसपास का पूरा इलाक़ा मलबे में बदल गया.
मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा था.
ख़ान यूनिस ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित है.
अबु जिहाद कहते हैं, “यहां लोग अपनी मौत का इंतज़ार कर रहे हैं.”
“यहां मौत ज़िंदगी से बेहतर है. हम सब मरने का इंतज़ार कर रहे हैं, हर पल मौत है. यहां रहना मौत की सज़ा है.”
आज सुबह ख़ान यूनिस में हुए इस हमलें की तस्वीरें