दुनिया

आतंकी इस्राईल ने 23 साल बाद जेल से छूटे फ़िलिस्तीनी को कुछ ही घंटों में किया दोबारा गिरफ़तार!

ज़ायोनी सरकार ने एक बड़ी घटिया हरकत की है, 23 साल जेल में गुज़ार कर रिहा होने वाले फ़िलिस्तीनी को उसने कुछ ही घंटों के भीतर पुनः गिरफ़तार कर लिया।

इस्राईल में नेतनयाहू के सत्ता में आने के बाद क़ैदियों की स्थिति बहुत ख़राब होने लगी है और उनका उत्पीड़न बढ़ रहा है।

ज़ायोनी शासन ने मंगलवार की शाम 51 साल के नबील मुसालमा को फिर गिरफ़तार कर लिया जिन्हें 23 साल की लंबी जेल काटने के बाद रिहा किया गया था। मुसलमा अलख़लील शहर के रहने वाले थे।

मुसलमा को सन 2000 में इस्राईली सैनिकों ने गिरफ़तार किया था और जेल में डाल दिया गया था। इससे पहले भी उन्हें 1987 से 1994 के बीच पांच बार गिरफ़तार किया गया था।

मुसलमा अपनी उम्र के 27 साल इस्राईल की जेलों में काट चुके हैं।

मंगलवार की शाम मुसालमा को रिहा किया गया जिसके बाद उनके परिवार और क़रीबियों में ख़ुशी का माहौल था कि कुछ ही देर के बाद उन्हें इस्राईली सैनिकों ने फिर गिरफ़तार कर लिया।

इस समय 4400 फ़िलिस्तीनी क़ैदी इस्राईली जेलों में बंद हैं।