विशेष

आदिपुरुष फ़िल्म बहुत सोच समझ कर, पूरी तैयारी के साथ दक्षिण में हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के मकसद से बनी है!

आरएसएस, विहिप, बजरंग दल के एजेंडे पर बनी माँ भारती की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म #आदिपुरुष को पूरे देश में टैक्स फ़्री किया जाये, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, हनुमान सेना, करणी सेना, अभिनव भारत आदि देशभक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं को ये फ़िल्म देखना अनवार्य किया जाये! देश के अंदर 2014 के बाद से एक संगठन विशेष के एजेंडे के तहत फ़िल्मों का निर्माण किया जा रहा है, ऐतिहासिक महत्व की सच्ची कहानियों को तोड़मरोड़ कर वाहियात फिल्में लगातार बन रही हैं, ऐसी फिल्में इस दौरान बनायीं गयी जो एक धर्म से जुड़े समुदाय को टारगेट करती हैं

आदिपुरुष का निर्माण बहुत सोच समझ कर, पूरी तैयारी के साथ किया गया है, ये फिल्म दक्षिण में हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के मकसद से बनी है, ये अलग बात है कि हिंदी भाषी भारत की जनता को ये पसंद नहीं आ रही है, यहाँ की अधिकतर जनता ने रामानंद सागर निर्मित ”रामायण” देखा हुआ है, रामायण देख चुके किसी भी वयक्ति को आदिपुरुष पसंद नहीं आयेगी

Astrologer Sushil Kumaar Singh
@astrosushil
इससे पहले शक था आज यकीन हो गया कि इन दोनों ने वाल्मीकि रामायण नहीं पढ़ी है । न ही इनके पास वह महाकाव्य है । पर मनोज से ज़्यादा कुमार से चिढ़ है मुझे । क्यों कि यह लंगोट का कच्चा है और इसके बारे में इसके दोस्तों से पता चला है कि जब गिरे हुए यौन चरित्र की बात आयेगी तो इसका नाम टॉप 10 में आएगा । और इसके मुंह से राम का नाम सुनते ही मेरे भी पुण्य नष्ट हो जाते हैं । इसीलिए गलती से इसके वीडियो का लिंक भी नहीं छूता । मुन्तशिर के आदिपूरुष के संवादों से लगता है कि मलेछों और दाऊद गैंग से रामायण का मज़ाक उड़ाने के लिए कई 100 करोड़ मिले हैं । और इन्हीं मलेछों ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी पैसे दिए हैं भारत की आत्मा भारत के भगवान राम की लीला का मज़ाक उड़ाने को ।

Ashok Swain
@ashoswai
“The wonder is in the midst of the fight between the Kukis and the Meiteis, why did the Meitei mob burn down and destroy 249 churches located in the Meitei heartland? How is it that there was almost a natural attack on the church in the Meitei localities itself and how did the mob know where the churches were located if not previously planned?” – Archbishop of Imphal