दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच नज़र आ रहे मतभेदों का सिलसिला जारी है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को ये बहस आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए तैयारी करेगी.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी नासमझ है तो क्या करें. उसे हिंदी समझ नहीं आती तो क्या करें. हमने ये नहीं कहा है कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे. हमने कहा कि हम सातों सीटों पर तैयारी करेंगे. फिर गठबंधन होता है या नहीं होता है तो उस हिसाब से तय करेंगे कि कौन किस सीट पर लड़ेगा.”
#WATCH हमने ये नहीं कहा कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे। हमने कहा कि हम सात सीटों पर तैयारी करेंगे। गठबंधन की परवाह किए बिना हर पार्टी तैयारी करती है। जब गठबंधन बनेगा तो तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। हमारी बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए थी। हमने बैठक में गठबंधन पर चर्चा… pic.twitter.com/bqAD6Bnvsq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर घटिया स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दल पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, “हमारा रुख यह है कि हम इस पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते. उनकी राजनीति बहुत ग़लत और घटिया है, उसमें भ्रष्टाचार है. शिष्टाचार कहीं नहीं है. झूठ बोलने की आदत है. राष्ट्रवाद को ग़लत ढंग से इस्तेमाल करने की आदत है.’
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक शुरुआत ही तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ लड़कर हुई थी.
#WATCH | On attending INDIA alliance meeting, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "…If they (Congress) don't want to form an alliance in Delhi, then it makes no sense to go for INDIA alliance, it is a waste of time. The party's top leadership will decide whether or not to… pic.twitter.com/gLv4mg4dRf
— ANI (@ANI) August 16, 2023