आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में हो रही बिजली कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है। भीषण गर्मी से लोगों की जान जा रही है और प्रदेश सरकार जनता को बिजली नहीं दे सकी है। उन्होंने एलान किया कि आम आदमी पार्टी 22 जून को प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर जन आंदोलन करेगी और मांग करेगी कि प्रदेश में बिजली कटौती रोकी जाए।
बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित यूपी के सभी 75 जिलों के अंदर 22 जून दिन गुरुवार को व्यापक जन आंदोलन करेगी।
: संजय सिंह pic.twitter.com/6a11n46Yfi
— आप एटा (@AAP4Etah) June 20, 2023