देश

आरएसएस की पाठशाला में शिक्षा प्राप्त बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को नहीं छोड़ा : रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक बहुत ही बेशर्मी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है, वीडियो 5 मिनट से ज़्यादा का है, बीजेपी की तरफ से ये वीडियो करीब 20 घंटे पहले पोस्ट किया है, इस वीडियो में बीजेपी ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के रिश्तों को लेकर बेहद आपत्तिजनक, बेशर्मी वाले गंदे इशारे किये हैं और दोनों भाई बहन के रिश्तों को बदनाम करने का काम किया है, एक दिन पहले ही राहुल गाँधी लालू प्रसाद यादव के घर पर मीट बनाते नज़र आये थे और कह कर वहां से मीट अपनी बहन के लिए भी लेकर आये थे, भारत ही नहीं दुनियांभर में भाई-बहन के रिश्ते बेहद पाक और भावुक होते हैं लेकिन आरएसएस की पाठशालाओं में शिक्षा प्राप्त करने वाले बीजेपी के लोगों को पारवारिक परम्परों का कोई मोल, ज्ञान नहीं होता है, ये लोग आपस ही में निपट लेते हैं, राहुल गाँधी और प्रियंका को लेकर जिस तरह का वीडियो पोस्ट किया है वो किसी गंदे दिमाग़ वाले की खुराफात है, इसके पीछे सीधे तौर पर आरएसएस के शामिल होने से इनक़ार नहीं किया जा सकता है, आरएसएस के लोग शादी विवाह तो करते नहीं इस लिए इन्हें परिवार क्या होता है और परिवार की मान्यताएं क्या होती हैं इनको इसका कोई इलम नहीं होता, ये लोग महिलाओं का हमेशा अपमान करते रहे हैं, बृजभूषण हो या मणिपुर हर जगह आरएसएस और बीजेपी का चेहरा उजागर होता रहा है

BJP
@BJP4India
एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता।

प्रियंका राहुल से तेज है पर राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है, सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल के साथ हैं! घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का ग़ायब होना यूँ ही नहीं है!

वीडियो में देखिये, कैसे बहन का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।

 

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर सवाल उठाता एक Video, BJP के ऑफिशियल अकाउंट
@BJP4India
से ट्वीट किया गया है.

ये video बेहद घटिया, आपत्तिजनक और घिनौना है.

राहुल के प्रियंका को किस करने, हाथ पकड़ने के फ्रेम को लाल घेरकर कहा गया है कि इनका रिश्ता, आम भाई-बहनों जैसा नहीं है.

असल में हम भारतीयों को शायद आदत है ये देखने कि भाई-बहन एक दूसरे से झगड़ते हैं, एक दूसरे के खून के प्यासे तक हो जाते हैं, जमीन-जायदाद के लिए एक-दूसरे पर मुकदमेबाजी करते हैं. इसलिए किसी भाई-बहन के बीच प्यार को समझना उनके लिए मुश्किल हो सकता है.

शायद इसी मकसद से BJP ये video, twitter और WhatsApp University में फैलाएगी ताकि एक आबादी आसानी से इस वीडियो को सच मान ले.

इस वीडियो पर अगर राहुल-सोनिया, मानहानि का केस करें तो 100% जीत होगी. क्योंकि video में कही गई बातों का कोई आधार नहीं है.

प्रियंका गांधी नाबालिग बच्ची नहीं है. वह एडल्ट महिला हैं. दो बच्चों की मां हैं. वह आजाद हैं, निडर हैं और अपनी बात खुद रख सकती हैं.

किसी को हक नहीं है कि उनके मन के हवाले से, उनके बारे में इतना घटिया बातें बोले.

 

KRK
@kamaalrkhan
थोड़ी तो मर्यादा रखिये! भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर तो सवाल ना उठाइए!

Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی
@pankhuripathak
भाजपाई= नीचताई
2024 में #INDIA के सामने दिख रही हार से बौखला गए हैं भाजपाई।
बौखला ही नहीं गए, डर के मारे मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं ।
क्योंकि यह जानते हैं कि INDIA की सरकार आते ही इनके सारे काले कारनामे बाहर आ जाएंगे।
ऐसे ही बौखलाते रहो भाजपाईयों , अभी तुमने
@RahulGandhi
और
@priyankagandhi
के सामने कई हार झेलनी है.. शुरुआत जल्द ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि से होने वाली है …
तुम्हारे पास अब डर और बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं बचा…

Nargis Bano
@NargisBano70
काँग्रेस वाले चाहे तो इस ट्वीट और वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है ,

लेकिन बिल्ली के गले मे घण्टी बंधेगा कौन ? काँग्रेस वाले अपनी मस्ती में मस्त है ,

BITTU SHARMA- ईश्वर पर निर्भर ‏بٹو شرما
@common000786
नीचता की हद पार कर दी आज तो आप लोगों ने..

Jagrup Singh Parmar
@JagrupParmar
इनकी नीचता की हद तक कांग्रेस तो क्या दुनियां की कोई भी सभ्य राजनीतिक पार्टी नहीं जा सकती!

Mukesh Gupta
@MukeshForInc
क्या पता भी है कि भाजपा के कथित भीष्मपितामह लालकृष्ण आडवाणी की बहू “गौरी आडवाणी” ने रेप का आरोप किस पर लगाई हैं…?
अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कैसे उस मामले को सेटल किये…?
(इंटरनेट पर आज भी सबूत मौजूद है)
क्या यही है भाजपा का चाल चरित्र चेहरा…?
भाजपा, काँग्रेस के नेतृत्व में भारत के जुड़ने, INDIA के जितने की राह से इतनी तिलमिला गई है कि अब सगे भाई बहनों पर कमेंट कर रही है, धिक्कार है भाजपा का, हम निषेध करते हैं…!!

Swati Dixit ಸ್ವಾತಿ
@vibewidyou
Jinke ghar pariwar nhi hote vo kbhi riste nhi samajh sakte aur bahan bhai jaise paak rishte ko bhi badnaam karne se nhi chhoda tum logon ne , vo bhi vo bhai bahan jinke pita unki badhti umar me hi desh ke liye shaheed ho gye jin bhai behno ke liye unka ek doosre ka sath vishwas hi aage badhne ka rasta tha jinhone pahle hi desh ke liye apni dadi ko kurbaan kar diya phir apne pita ko, aise bhai bahan ke rishte pe sawal uthane valon tumhare liye hi Garun puran hee bani hai

Ashwini Yadav
@iamAshwiniyadav
कितनी बकवासऔर घटिया पोस्ट किया है आप लोगों ने.. थोड़ा तो शर्म कीजिये। भाई बहन के हाथ छोड़ देने भर से रिश्ता ख़राब बताने लगे…
मतलब बेवकूफ़ी की हद है यार.. कम से कम काम ऐसा करो कि मोदी जी और योगी जी को सफ़ाई न देनी पड़े आप लोगों के चक्कर में।

Niraj Bhatia
@bhatia_niraj23
मैनिपुलेटिया के यहीं नीच कर्म कर्नाटक जैसे मैंडेट देते है..लगे रहिए ..INDIA कि एक और मीटिंग के बाद तो और स्तर नीचे जाएगा तुम लोगों का .. जिसको अपने परिवार से प्यार होता है वो परिवार छोड़कर भागता नहीं न हि परिवार से मिलने कैमरे लेके मिलने आता है।

Srinivas BV
@srinivasiyc
एक होते है नीच, उसके बाद आते है भाजपाई!

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर इतनी भद्दी टिप्पणी संघ में पैदा हुए नीच संघी ही कर सकते है।

@narendramodi
जी, राजनीति को इतना नीचे मत गिराइए की आप अपनी ही बहनों के सामने शर्मिंदा हो जाये।

आपकी राजनैतिक विचारधारा कांग्रेस से जुदा हो सकती है, लेकिन एक भाई-बहन के रिश्ते पर रिश्ते के बारे में झूठ फैलता वीडियो आपके अपने अपने भाई-बहन के रिश्ते पर सवाल खड़े करता है।

ये वीडियो संघ की विकृत मानसिकता को दिखाता है जिसकी सभ्य समाज में हर स्तर पर निंदा जरूरी है।