भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक बहुत ही बेशर्मी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है, वीडियो 5 मिनट से ज़्यादा का है, बीजेपी की तरफ से ये वीडियो करीब 20 घंटे पहले पोस्ट किया है, इस वीडियो में बीजेपी ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के रिश्तों को लेकर बेहद आपत्तिजनक, बेशर्मी वाले गंदे इशारे किये हैं और दोनों भाई बहन के रिश्तों को बदनाम करने का काम किया है, एक दिन पहले ही राहुल गाँधी लालू प्रसाद यादव के घर पर मीट बनाते नज़र आये थे और कह कर वहां से मीट अपनी बहन के लिए भी लेकर आये थे, भारत ही नहीं दुनियांभर में भाई-बहन के रिश्ते बेहद पाक और भावुक होते हैं लेकिन आरएसएस की पाठशालाओं में शिक्षा प्राप्त करने वाले बीजेपी के लोगों को पारवारिक परम्परों का कोई मोल, ज्ञान नहीं होता है, ये लोग आपस ही में निपट लेते हैं, राहुल गाँधी और प्रियंका को लेकर जिस तरह का वीडियो पोस्ट किया है वो किसी गंदे दिमाग़ वाले की खुराफात है, इसके पीछे सीधे तौर पर आरएसएस के शामिल होने से इनक़ार नहीं किया जा सकता है, आरएसएस के लोग शादी विवाह तो करते नहीं इस लिए इन्हें परिवार क्या होता है और परिवार की मान्यताएं क्या होती हैं इनको इसका कोई इलम नहीं होता, ये लोग महिलाओं का हमेशा अपमान करते रहे हैं, बृजभूषण हो या मणिपुर हर जगह आरएसएस और बीजेपी का चेहरा उजागर होता रहा है
एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता।
प्रियंका राहुल से तेज है पर राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है, सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल के साथ हैं! घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का ग़ायब होना यूँ ही नहीं है!
वीडियो में देखिये, कैसे बहन का… pic.twitter.com/6OeumZ5aOy
— BJP (@BJP4India) September 3, 2023
BJP
@BJP4India
एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता।
प्रियंका राहुल से तेज है पर राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है, सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल के साथ हैं! घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का ग़ायब होना यूँ ही नहीं है!
वीडियो में देखिये, कैसे बहन का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।
राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव ने ख़ुद मटन बनाने के बाद खाते हुए नूह-मेवात हिंसा व नफ़रत पर की चर्चा!
लालू जी व ख़ुद के हाथों से बना 🐑 प्रियंका गांधी के लिए भी लेकर गये राहुल गांधी ! pic.twitter.com/aX97SG4R4f
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) September 2, 2023
Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर सवाल उठाता एक Video, BJP के ऑफिशियल अकाउंट
@BJP4India
से ट्वीट किया गया है.
ये video बेहद घटिया, आपत्तिजनक और घिनौना है.
राहुल के प्रियंका को किस करने, हाथ पकड़ने के फ्रेम को लाल घेरकर कहा गया है कि इनका रिश्ता, आम भाई-बहनों जैसा नहीं है.
असल में हम भारतीयों को शायद आदत है ये देखने कि भाई-बहन एक दूसरे से झगड़ते हैं, एक दूसरे के खून के प्यासे तक हो जाते हैं, जमीन-जायदाद के लिए एक-दूसरे पर मुकदमेबाजी करते हैं. इसलिए किसी भाई-बहन के बीच प्यार को समझना उनके लिए मुश्किल हो सकता है.
शायद इसी मकसद से BJP ये video, twitter और WhatsApp University में फैलाएगी ताकि एक आबादी आसानी से इस वीडियो को सच मान ले.
इस वीडियो पर अगर राहुल-सोनिया, मानहानि का केस करें तो 100% जीत होगी. क्योंकि video में कही गई बातों का कोई आधार नहीं है.
प्रियंका गांधी नाबालिग बच्ची नहीं है. वह एडल्ट महिला हैं. दो बच्चों की मां हैं. वह आजाद हैं, निडर हैं और अपनी बात खुद रख सकती हैं.
किसी को हक नहीं है कि उनके मन के हवाले से, उनके बारे में इतना घटिया बातें बोले.