नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा में अपने पुत्र की कुर्बानी देने के बाद भी शांति की अपील करने वाले आसनसोल के इमाम रशीदी और दिल्ली के यशपाल सक्सेना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को जीतने नहीं देगी।
अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा।
कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे। pic.twitter.com/5smEqBm8gK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2018
राहुल ने कहा, नफरत और सांप्रदायिकता के चलते अपने पुत्र को खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी ने दिखाया है कि भारत में प्यार हमेशा नफरत को हराएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस की नीव करुणा और आपसी भाईचारा है। हम भाजपा/आरएसएस द्वारा फैलाई गई विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।
In Bengal's Asansol, a moving call for peace from Imam. He lost his son https://t.co/rTGbpl7a8D pic.twitter.com/b7iktqgb6T
— NDTV (@ndtv) March 30, 2018
यशपाल सक्सेना के बेटे अंकित सक्सेना की एक फरवरी को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अंकित की प्रेमिका के परिजन उसके दूसरे समुदाय का होने की वजह से दोनों के संबंधों के खिलाफ थे और दोनों को संबंध समाप्त करने के लिए भी कहा था।
Watch: Ravish on the politically inspired communal violence in Bihar and WB. Watch the Imam of Asansol who lost his son asking his followers not to retaliate. Also watch Ankit Saxena's father asking politicos not to use his son's death for political endshttps://t.co/R6bYfEQtku
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 1, 2018
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान आसनसोल की मस्जिद के इमाम मौलाना इमदादुल रशीदी का 16 वर्षीय बेटा हिंसा की चपेट में आकर मारा गया था। दोनों दिवंगतों के पिता ने शांति की अपील की है।