नई दिल्ली – देश के राष्ट्रपति डॉक्टर रामनाथ कोविंद ने देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं, और हाल ही में यूपी के उन्नाव, गुजरात के सूरत, बिहार के सासाराम, और बहुचर्चित कश्मीर के कठुआ में हुए बलात्कार और हत्या की घटना पर अफसोस जाहिर किया है। राष्ट्रपित ने कहा कि देश की आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी घटनाओं का होना बेहद शर्मनाक है।
डॉक्टर कोविंद ने कहा कि सोचना होगा कि आखिर हम किस प्रक्रार के समाज का निर्माण कर रहे है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि आगे से किसी भी महिला और बेटी के साथ ऐसी घटनाएं न हों। देश की बेटियां अपनी जीत का परचम लहराकर दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन कर रही हैं।
#WATCH Pres Kovind says, 'after,70 years of independence such an incident occurring in any part of the country is shameful. We have to think what kind of society are we developing. It's our responsibility to ensure such a thing doesn't happen to any girl or woman', on Kathua case pic.twitter.com/HhPZV0oAlX
— ANI (@ANI) April 18, 2018
राष्ट्रपति ने कॉमनवेल्थ गेम्स का जिक्र करते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ गेस्म 2018 में ही देश की कई बेटियों ने मेडल जीता है, जिनमें मेरी कॉम, मोनिका बत्रा, संगीता चानू, मीराबाई शामिल हैं। दूसरी ओर, देश की कुछ बेटियों को ऐसी घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
"Kathua rape is shameful. It is our duty to ensure the security for women"
~Ram Nath KovindMr. President,
You are the head of state of India. It's your duty to ensure the safety and welfare of Indian citizens. Stop paying lip service. Start acting.#TooLittleTooVacuousTooLate— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) April 18, 2018
पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रपित कह रहे हैं कि देश में इस तरह की घटनाऐं शर्मनाक हैं, महामहिम साहब आप राष्ट्र अध्यक्ष हैं, इसलिये आपका फर्ज बनता है कि आप नागरिकों को सुरक्षा मुहैय्या करायें और बोलने के बजाय काम करके दिखायें।