देश

आसिफा गैंगरेप पर हेमा मालिनी का छलका दर्द कहा “बच्ची से दरिंदगी करने वाले सभी दरिंदों को हो फांसी”

नई दिल्ली: मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख देने वाले कठुआ कांड पर अब भाजपा सांसद एंव फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी अपनी पीड़ा बयान की है। उन्होंने आसिफ के साथ दरिंदगी करने वालों के लिये सजा ऐ मौत की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा अपने उन दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकाल चुकी है जिन्होंने उस जूलूस में शिरकत की थी जो बलात्कारियो के समर्थन में निकाला गया था।

हेमा मालिनी ने बीते शनिवार को ट्वीट कर कठुआ मामले को लेकर अपना नाराजगी जाहिर की है। “कठुआ में गैंगरेप के बाद मार डाली गई आठ वर्षीय बच्ची को न्याय दिलाने के लिए मीडिया से जबरदस्त समर्थन मिलना चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन होना चाहिए”

भाजपा सांसद ने कहा कि, “इन जानवरों के खिलाफ, जो बच्चों और मासूमों को भी नहीं छोड़ते, मीडिया के जबरदस्त समर्थन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन होना चाहिए. मैं मेनकाजी (मेनका गांधी) से सहमत हूं कि दोषी साबित होने पर तत्काल मौत की सजा दी जानी चाहिए और सभी दुष्कर्मो (नाबालिग) के लिए कोई जमानत या माफी नहीं मिलनी चाहिए.”

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में खानाबदोश बाकरवाल समुदाय की बेटी आसिफा बीते 10 जनवरी से लापता हो गई थी. 17 जनवरी को उसकी लाश झाड़ियों से मिली. बच्ची के साथ कई बार गैंगरेप हुआ था. बलात्कार करने वालों दरिंदों में एक मंदिर का पुजारी और पुलिसकर्मी भी शामिल था, इन दरिंदों ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की बाद में सिर को पत्थर से कुचल दिया।