देश

#आसींद, सरपंच रेखा हरीश तिवारी की अध्यक्षता में #चिराली योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया!!वीडियो!! : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, चिराली योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आसींद
आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटार पंचायत मुख्यालय में सरपंच रेखा हरीश तिवारी की अध्यक्षता में एवं साथीन आशा पारीक की मौजूदगी में चिराली योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा तथा अत्याचार के निराकरण हेतु लोगों को जागरूक किया गया ,ग्राम साथिन आशा पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि चिराली योजना के तहत हिंसा से महिलाओं को बचाने के लिये तमाम योजनाओं के जरिये सुरक्षा प्रदान की जाती है।

राज्‍य की महिलाओं तथा लड़कियों को घरेलू हिंसा तथा लिंग भेद के चलते होने वाली हिंसा से जुड़े मामलों के लिये पूरे समुदाय को जागरूक करने के प्रयास किये जाते हैं।

{3} चिराली योजना के तहत गठित समूहों को ताकत प्रदान करना, जिससे वह महिला हिंसा पर कारगर तरीके से लगाम सकें।
{4} गांव तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर समय समय पर ऑडिट कराया जाता है। जिससे महिला हिंसा से संबंधित आंकड़े राज्‍य की महिलाओं की समाज में स्थिति को आसानी से बयां कर पाते हैं।

चिराली कोर कमेटी मे अध्यक्ष सरपंच रेखा हरीश तिवारी, व्याख्याता शंभू लाल सालवी, एनएम कौशल्या वैष्णव, पार्वती खटीक, अमीना बानो, मंजू सेन, लाड देवी टेलर, आशा पारीक, सुनील व्यास, टीकम चंद टेलर, ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह, गणपत प्रजापत, मौजूद रहे