उत्तर प्रदेश राज्य

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का महिला क्रिकेट मैच के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में इंडिया की तरफ़ से आगरा की दीप्ति शर्मा भी खेल रही है : दीप्ति के माता पिता ने क्या कहा, सुनिये : राहुल अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट

Rahul Agarwal
============
लोकेशन -: आगरा
रिपोर्ट -: राहुल अग्रवाल

आज शाम को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का महिला क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस बार इंडिया की तरफ से आगरा की दीप्ति शर्मा भी खेल रही है। इस मुकाबले से पहले दीप्ति के माता पिता का कहना है कि दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर है। पिछले मैचों के भी दीप्ति बहुत अच्छा खेली है, उम्मीद है इस मैच में भी देश का नाम रोशन करेंगी, और ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम फाइनल के जगह बनाएगी।

Byte/- भगवान शर्मा, दीप्ति शर्मा के पिता
Byte/- सुशीला शर्मा, दीप्ति शर्मा की मां