विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचा.
मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्य और केंद्र, दोनों ही मणिपुर के लिए कोई बड़ा क़दम नहीं उठा रहे.
उन्होंने कहा, “दिल्ली और देश के बाहर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं… लोगों के घरों में खाना और दवाइयां नहीं हैं, बच्चों के पास पढ़ने के लिए सुविधाएं नहीं हैं, कॉलेज के छात्र कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं.”
उनके अनुसार, “दो समुदायों के बीच लड़ाई ख़त्म करने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है… राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं.”
#WATCH | " Both state govt and central govt are not taking any major steps for Manipur. Big things are being said in Delhi and even outside the country…people don't have food & medicines in their homes, children don't have any facilities to study, college students can't go to… pic.twitter.com/NjELvdRMzZ
— ANI (@ANI) July 30, 2023
वहीं टीएमसी की सांसद सुष्मिता देव ने वापस आने के बाद कहा, “जब प्रधानमंत्री संसद में आएंगे तो हम मणिपुर के मुद्दे उठाएंगे लेकिन वे संसद में आते ही नहीं हैं.”
#WATCH | Delhi: TMC MP Sushmita Dev says, "We said that we wanted an all-party delegation but the govt did not agree and that's why the I.N.D.I.A alliance visited…When PM Modi comes to the Parliament, we will keep our points but PM Modi didn't come to either Rajya Sabha or Lok… pic.twitter.com/8Pm7wzT5U0
— ANI (@ANI) July 30, 2023
आरजेडी सासंद मनोज कुमार झा ने कहा, “हमारी एक ही मांग है कि दोनों समुदाय को सौहार्द बनाकर रखना चाहिए. मणिपुर के हालात काफी ख़तरनाक हैं.”
#WATCH | After returning from Manipur, RJD MP Manoj Jha says "We want peace to be restored in Manipur. Our only demand is that both communities should live in harmony. The situation in Manipur is dangerous. There have already been discussions in Parliament that an all-party… pic.twitter.com/76k8zOeooA
— ANI (@ANI) July 30, 2023
जेडीयू के प्रमुख राजीव रंजन (लल्लन) सिंह ने कहा, “राज्यपाल ने कहा है कि वह सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन हम जानते हैं कि राज्यपाल के पास सीमित शक्तियाँ होती हैं और राज्य चलाने की शक्ति राज्य सरकार के हाथों में होती है.”
एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद पीपी मोहम्मद फै़ज़ल ने कहा, “हमने जो कुछ भी देखा और सुना, वो हमारी उम्मीदों से परे है.उन लोगों की पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अगर सरकार ने शुरू में कार्रवाई की होती, तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था, सरकार मूक दर्शक बनी रही.”
#WATCH | JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh, after returning from Manipur, says, "There is a sense of insecurity and lack of confidence in the two communities. They expressed their lack of confidence in the State Government. Incidents happened since 3rd May but the State Govt… pic.twitter.com/0I0EYUnWY3
— ANI (@ANI) July 30, 2023
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा सासंद महुआ माझी ने कहा, “राज्यपाल ने हमसे कहा कि हम पहल करें और समाधान निकालें. वो ख़ुद को असहाय महसूस कर रही हैं.कल संसद में हमारी बैठक होगी, जिसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.”
#WATCH | "Whatever we have learned and heard is beyond our expectations…can't explain the agony faced by those people in words…such a situation could have been avoided if govt had acted initially, govt was mute spectator and did not act properly…we have met the governor and… pic.twitter.com/rvWvRC93p3
— ANI (@ANI) July 30, 2023
विपक्षी गुट के इस प्रतिनिधिमंडल में अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई के अलावा टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सासंद महुआ माझी, डीएमके की सांसद कनिमोझी, आरएलडी सांसद जयंत चौधरी, आरजेडी सासंद मनोज कुमार झा, आरएसपी के एन.के प्रेमचंद्रन, जेडीयू के राजीव रंजन (ललन सिंह), जेडीयू नेता अनिल प्रसाद हेगड़े, सीपीआई नेता पी. संदोष कुमार और सीपीआई (एम) नेता एए रहीम शामिल थे.
#WATCH | After returning from Manipur, JMM MP Mahua Maji says, "Members of both the communities are worried there. Violence is still ongoing…Governor told us to take the initiative and find out a solution. She herself is feeling helpless…We will have a meeting at the… pic.twitter.com/79IKVZkrZC
— ANI (@ANI) July 30, 2023