सेहत

इंफ्लुएंजा के वायरल ने देश को जकड़ रखा है, H3N2 Influenza हुआ ख़तरनाक़!

इंफ्लुएंजा के सीजनल वायरल ने देश को जकड़ रखा है। शुक्रवार को कर्नाटक और हरियाणा में एच3एन2 वायरस से एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। इसके देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फ्लु के मरीजों की ओपीड़ी को भी अलग कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा मास्क का उपयोग करने व बार बार हाथ धोने की अपील की जा रही है।

होली के बाद से ही मरीजों की संख्या में आर्श्चयजनक रूप से तेजी देखी गई है। जानकारों का कहना है कि होली के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कमर कस ली है।

अस्पताल प्रशासन के दिए आंकड़ों के अनुसार रविवार को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में 350 से अधिक मरीज खांसी जुकाम, बुखार, गले में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी पहुंचे।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इहतियात के तौर पर लोगों को कोविड नियमों का फिर से पालन करने की सलाह दी जा रही है, जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। अस्पताल में मौजूद स्वास्थय विशेषज्ञ का कहना है कि मार्च के बाद मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

चिकित्सकों का कहना है कि अगर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और बीपी शुगर जैसी बीमारियां पहले से हैं तो फ्लु जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर जांच करांए व नियमों का पालन करें।

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना। देश में एच3एन2 वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच इस वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी पटना में एक महिला एच3एन2 वायरस से संक्रमित मिली है। बिहार में इस वायरस का यह पहला मामला है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, एक महिला के एच3एन2 फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है।

बताया गया है कि पीड़ित महिला को सर्दी, खांसी के साथ बुखार है। वह इलाज के लिए पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) अगम कुआं गई थी।

इस दौरान हुई जांच में वह एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमित पाई गई। आरएमआरआई के एक डॉक्टर ने बताया कि हमने शनिवार को कुल 21 मरीजों के नमूने लिए और उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि एच3एन2 वायरस भी एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के प्रकारों में से एक है और इसके लक्षण भी एक जैसे ही हैं।

डॉक्टर ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सर्दी, खांसी, उल्टी, शरीर में दर्द और गले में संक्रमण की शिकायत है।

उन्होंने कहा कि हम एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का पता लगाने के लिए मरीजों का सीरोलॉजिकल टेस्ट करते हैं।

देश में फैल रहे एच1एन1 के इस नए संस्करण के आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हर राज्य को पत्र लिखकर इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है।

डॉक्टरों की ओर से मरीजों को पोषक आहार और मौसमी फल लेने की सलाह दी जा रही है। उन्हें हल्का गर्म पानी पीने की भी सलाह दी जाती है। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के उपचार में एंटीबायोटिक्स प्रभावी नहीं हैं।

लखनऊ

➡इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर अस्पताल सतर्क

➡इनफ्लूएंजा वायरस H3N2 को लेकर सतर्कता

➡ओपीडी में आने वाले मरीजों को मास्क लगाने की सलाह

➡मरीजों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही

➡एच3एन2 के मरीजों को अलग वार्ड में रखा जाएगा

#Lucknow

Shashank Dwivedi
@vickyBadshahsha
H3N2 Influenza: खतरनाक हुआ H3N2 वायरस…अस्पतालों में बढ़े मरीज; इन दो बीमारी ग्रस्त लोगों को है जान का खतरा
इंफ्लुएंजा के सीजनल वायरल ने देश को जकड़ रखा है। शुक्रवार को कर्नाटक और हरियाणा में एच3एन2 वायरस से एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है।

subhash sharma,
@sharmass27
आईसीएमआर ने संक्रमण को रोकने के उपाय बताए हैं. इसमें अधिकतर उन उपायों को ही बताया गया है जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान लगातार अपनाए जाने की सलाह दी जाती थी.

एच3एन2 वायरस से बचाव के लिए किन चीज़ों को करना चाहिए और किन्हें नहीं करना चाहिए उसे लेकर भी आईसीएमआर ने सलाह दी है.