ख़बर तो पांच दिन पुरानी है मगर भारतीय जनतंत्र की ऐसी तस्वीर आप के सामने लाने का ख़्याल आया, भारत बड़ा देश है, प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक भारत दुनियां का सबसे पुराना लोकतंत्र है, वैसे फ्रांस सबसे पुराना है, यहाँ हम बता रहे हैं उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों से जुडी एक खबर के बारे में, ये खबर चंदौली ज़िले से है, चंदौली में वोटों की गिनती में हुई गड़बड़ी के बाद किन्नर सोनू के समर्थक किन्नर गुस्से में नंगे होकर सड़क पर आ गए, हाथ में लाठी लेकर एक अकेली किन्नर ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया, ये वोही पुलिस है जो पकड़ कर ”ठोकने” में माहिर है, जो लोगों की गर्मी निकालती है, जो मिट्टी में मिलाती है, और बहुत सारे काम यही पुलिस करती है
एक किन्नर को नंगा क्यों होना पड़ा, देश की दिग्गज महिला पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी हैं, मगर सरकार है कि अपने सांसद के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है,,,यही लोकतंत्र है, या तो नंगे हो जाओ,,,या फिर बैठे रहो इन्साफ के इन्तिज़ार में, सरकार, पुलिस देश के लोकतन्त्र को मज़बूत करने में जुटी है,,,,
सभी वीडियो ट्विटर से प्राप्त हैं
कौन नंगा हुआ है, देशवासियों को सोचना पड़ेगा,
चंदौली निकाय चुनाव, pic.twitter.com/JRFMdpNhfG— Er,UTTAM CHAND MIG FIGHTER (@UTTAMCHANDYKT) May 16, 2023
UP Tak
@UPTakOfficial
May 14
निकाय चुनाव: चंदौली में किन्नर प्रत्याशी ने रच दिया इतिहास।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर परिषद की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर जेते हुए हार का स्वाद चखाया और चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया।
यूपी के चंदौली में 4 मई को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान हंगामे के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते डीएसपी अनिरुद्ध सिंह कैमरे में कैद हो गए हैं. जांच के आदेश दे दिए गए हैं। pic.twitter.com/tAY7oOoec5
— Nagendra Shukla INC (@NagendraShukl17) May 8, 2023
UP Tak
@UPTakOfficial
चंदौली: निकाय चुनाव में सोनू किन्नर नाम के प्रत्याशी ने चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया। हालांकि 13 मई को मतगणना के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें किन्नर समाज के लोग नग्न होकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल बीजेपी प्रत्याशी की ओर से रिकाउंटिंग की मांग को लेकर विवाद खड़ा हुआ…
UP Tak
@UPTakOfficial
“जनता को आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा…”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही है। वहीं चंदौली के किंन्नर समाज के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अधिकारी लोकतंत्र में सरकार के इशारे पर काम…
RAVINDRA YADUVANSHI
@ravindra992017
·May 14
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर निकाय चुनाव में bjp नेताओंऔर प्रशासन द्वारा हो रही बेईमानी की कोशिश को किन्नर समाज ने किया नाक़ाम एवं bjp नेताओं और प्रशासन को दौड़ा-दौड़ा कर पीठा। मुगलसराय के चेयरमैन पद के जीते प्रत्याशी सोनू किन्नर को जबरजस्ती हराने की कोशिश चल रही थी।
जनपद चंदौली के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर 834 वोटो से चुनाव जीत गया था इसके बावजूद प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजई घोषित कर दिया। #किन्नर #नगर_निकाय_चुनाव pic.twitter.com/s3kke29PKO
— अभिषेक दत्त शुक्ला (@ShuklaEditor) May 16, 2023