उत्तर प्रदेश राज्य

इंसाफ़ पाने के लिये जब एक किन्नर ने ‘नंगे’ होकर लाठी से पुलिस को सड़क पर दौड़ाया : कौन नंगा हुआ है, देशवासियों को सोचना पड़ेगा : रिपोर्ट एंड वीडियो

ख़बर तो पांच दिन पुरानी है मगर भारतीय जनतंत्र की ऐसी तस्वीर आप के सामने लाने का ख़्याल आया, भारत बड़ा देश है, प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक भारत दुनियां का सबसे पुराना लोकतंत्र है, वैसे फ्रांस सबसे पुराना है, यहाँ हम बता रहे हैं उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों से जुडी एक खबर के बारे में, ये खबर चंदौली ज़िले से है, चंदौली में वोटों की गिनती में हुई गड़बड़ी के बाद किन्नर सोनू के समर्थक किन्नर गुस्से में नंगे होकर सड़क पर आ गए, हाथ में लाठी लेकर एक अकेली किन्नर ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया, ये वोही पुलिस है जो पकड़ कर ”ठोकने” में माहिर है, जो लोगों की गर्मी निकालती है, जो मिट्टी में मिलाती है, और बहुत सारे काम यही पुलिस करती है

एक किन्नर को नंगा क्यों होना पड़ा, देश की दिग्गज महिला पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी हैं, मगर सरकार है कि अपने सांसद के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है,,,यही लोकतंत्र है, या तो नंगे हो जाओ,,,या फिर बैठे रहो इन्साफ के इन्तिज़ार में, सरकार, पुलिस देश के लोकतन्त्र को मज़बूत करने में जुटी है,,,,

सभी वीडियो ट्विटर से प्राप्त हैं

UP Tak
@UPTakOfficial
May 14
निकाय चुनाव: चंदौली में किन्नर प्रत्याशी ने रच दिया इतिहास।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर परिषद की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर जेते हुए हार का स्वाद चखाया और चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया।

UP Tak
@UPTakOfficial
चंदौली: निकाय चुनाव में सोनू किन्नर नाम के प्रत्याशी ने चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया। हालांकि 13 मई को मतगणना के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें किन्नर समाज के लोग नग्न होकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल बीजेपी प्रत्याशी की ओर से रिकाउंटिंग की मांग को लेकर विवाद खड़ा हुआ…

UP Tak
@UPTakOfficial
“जनता को आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा…”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही है। वहीं चंदौली के किंन्नर समाज के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अधिकारी लोकतंत्र में सरकार के इशारे पर काम…

RAVINDRA YADUVANSHI
@ravindra992017
·May 14
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर निकाय चुनाव में bjp नेताओंऔर प्रशासन द्वारा हो रही बेईमानी की कोशिश को किन्नर समाज ने किया नाक़ाम एवं bjp नेताओं और प्रशासन को दौड़ा-दौड़ा कर पीठा। मुगलसराय के चेयरमैन पद के जीते प्रत्याशी सोनू किन्नर को जबरजस्ती हराने की कोशिश चल रही थी।

Mission-78 (कांशीराम)
@Mission78Kanshi
·
May 15
रणनीति/साजिश बीजेपी की,
नगर पालिकापरिषद मुगलसराय चुनाव मे सोनू किन्नर 834 वोट से जीत गया था प्रशासन बीजेपी के सांसद,विधायक के दबाव में पुनःमतगणना करवायी सोनू किन्नर को हरवा कर भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजयी करवा दिए।
पुनःमतगणना सोनू किन्नर 440 वोट से विजई घोषित।

Sonu Nigam
@Nig27210375Sonu
·
May 15
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर 834 वोटो से चुनावजीतगया था इसके बावजूद प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजई घोषित कर दिया। इसके बाद किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई,जिसमें 440वोट से

ये रिपोर्ट देखें
==============

सोनू किन्नर ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपने परचम लहरा दिया है. 2017 के निकाय चुनाव से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने इस बार सभी 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की है. एक तरफ भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है तो वहीं चंदौली में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की सीट पर सोनू किन्नर ने इतिहास रच दिया है. सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को कांटे की टक्कर में हरा दिया है.

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 397 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि सोनू किन्नर को 18475 वोट मिले तो वहीं मालती देवी को 18078 मत ही प्राप्त हुआ. वहीं तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अनिता सोनकर रहीं जिन्हें 10786 मतों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं जीत के बाद यूपी तक से बाद करते हुए सोनू किन्नर ने बताया कि, ‘मुझे जनता ने ही सपोर्ट किया था और उन्होंने मुझे जीताया है. अब जीत के बाद मेरी पहली प्रथमिकता नगर पालिका परिषद का विकास करना है.’ वहीं सोनू किन्नर से उनके समाज और समर्थकों में काफी उत्साह का नजारा देखा गया.

बता दें कि नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के अध्यक्ष पद के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस के चार प्रत्याशियों के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे.

वहीं मतगणना के दौरान पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस और सोनू किन्नर के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान किन्नरों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया. वहीं जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और सोनू किन्नर के समर्थकों की बीच भी हाथापाई की खबरें आईं. सोनू किन्नर के समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतगणना स्थल के अंदर भाजपा के लोगों ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए हाथापाई की.

Hindusthan Samachar UP
@HindusthanUP
निकाय चुनाव में हुई धांधली पर बीजेपी पर निशाना

मुगलसराय के चंदौली में किन्नर समाज के लोगो ने जिस तरह पुलिस कर्मियों और अफसरों को लाठी लेकर दौड़ाया उसे देख लगता है कुछ लोग लातो के भूत बातों से नही मानते, लोक तंत्र में जनता को आगे आना पड़ेगा।