दुनिया

इज़राइली सेना ने पांच फ़लस्तीनियों को गोली मार का शहीद कर दिया!

अकबत जबीर (वेस्ट बैंक), छह फरवरी (भाषा) इज़राइल के बलों ने कब्जाए गए वेस्ट बैंक में एक शरणार्थी शिविर पर छापेमारी कर हमास से संबंधित पांच फलस्तीनी बंदूकधारियों को सोमवार को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। इससे क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का अंदेशा है।.

फलस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने हिंसा को अपराध बताते हुए अमेरिका से आग्रह किया है कि वह इज़राइल पर दबाव डालकर उसे घुसपैठ करने से रोके।.