देश

इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से हम डरने वाले नहीं हैं, जितना ईडी लगाना है लगा लें : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बताया कि एनडीए से गठबंधन क्यों तोड़ा गया.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप भी लगाया.

ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं उन्होंने नीतीश कुमार को धोखा दिया है.

ललन सिंह ने कहा, “मंगलवार को हमारे नेताओं की बैठक हुई उसमें सभी की राय ली गई. वहां सभी लोगों ने कहा कि 2020 के चुनाव में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को जीत दिलाई लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने हमें हराने का काम किया. इस बैठक के बाद ही ये तय हुआ कि अब हम एनडीए में नहीं रहेंगे.”

ANI_HindiNews
@AHindinews

नीतीश कुमार 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन आपने (BJP) उन्हें जबरदस्ती CM बनाया… आरसीपी सिंह भाजपा के एजेंट बनकर जद (यू) में आए। आपने (BJP) गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। हम आयकर, सीबीआई और ईडी से नहीं डरते: जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह

 

उन्होंने कहा, “अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी के जमाने में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में कोई कहीं से दलबदल नहीं होती थी. जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में सात सीटें जीतीं. अरुणाचल में आपने सात में छह विधायकों को तोड़ लिया उसके बाद भी हम मज़बूत हैं वहाँ.”

“2019 में आपको ज़रूरत थी. आप देश के प्रधानमंत्री बनने वाले थे तो इसलिए तब कोई गड़बड़ नहीं हुई. और जैसे ही 2020 के विधानसभा का चुनाव आया आपने साज़िश की और हमारे पार्टी के एक नेता को जिसको ख़ुद मुख्यमंत्री जी ने विश्वास कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था उसको हमारे ख़िलाफ़ षड्यंत्र में मिला लिया.”

उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन उन्हें जबरदस्ती बनाया गया.

ललन सिंह ने कहा, “आरसीपी सिंह जेडीयू में बीजेपी के एजेंट बन कर आए. आपने (बीजेपी) ने गठबंधन का धर्म नहीं निभाया.”

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने आंख बंद करके बीजेपी पर भरोसा किया लेकिन बीजेपी ने पीठ में छुरा भोंकने का काम किया. नीतीश जी में बर्दाश्त करने की क्षमता है. वो दो साल तक बर्दाश्त करते रहे.”

इस दौरान ललन सिंह ने कहा, “इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से हम डरने वाले नहीं हैं. जितना ईडी लगाना है लगा लें, हमारे विधायकों को कोई तोड़ नहीं सकता है.”