देश

इन को नग्नता से कोई दिक्क़त नहीं है, इन्हें असली दिक्कत है #शाहरुख के नाम से : वीडियो एंड रिपोर्ट

भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार शाहरुख ख़ान आज जिस मुकाम पर विराजमान हैं, दुनियांभर का कोई भी अभिनेता आज के समय में उनके आसपास भी नहीं है, शाहरुख़ खान ने अपने अभिनय से अरबों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, उनकी फिल्मों ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाये हैं, उन्हें अभी तक 15 बार फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर का एवार्ड मिल चुका है, शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म का नाम है पठान, इस फिल्म के एक गाने का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमे ”बेशर्म रंग” शब्द का प्रयोग किया गया है, साथ ही गाने में फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है, रंग को लेकर सॉइल मीडिया में लोगों ने आपत्ति जतायी है, वहीँ इस फिल्म के विरोध में एक संगठन विशेष और एक राजनैतिक पार्टी के नेता भी उतर आये हैं


Pardeep Kumar
@VloggerKumar

जब आदिकाल से नग्नता स्वीकार्य है तो अब विरोध का ड्रामा क्यों? सच तो ये है कि इन नंगों को नग्नता से कोई दिक्कत नहीं है इन्हें असली दिक्कत है शाहरुख के नाम से! अगर हिम्मत है तो जाओ और खजुराहो के मंदिरों से विरोध की शुरुआत करो…


यहाँ बता दें कि फूटबाल विश्व कप के फाइनल मैच में क़तर के अंदर शाहरुख़ खान और दीपिका ने पठान फिल्म का प्रमोशन किया था, ये पहला मौका था जब कोई कलाकार विश्व के इतने बड़े आयोजन में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आमंत्रित किये गए था, फूटबाल विश्व कप की ट्रॉफी का आवरण क़तर के अंदर दीपिका के हाथों करवाया गया था

Rohini Singh
@rohini_sgh

The world knows India through Deepika Padukone and Shahrukh Khan. Not Narottam Mishra.